Atrangi Re Movie Review
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Atrangi Re Movie Review अतरंगी रे एक 2021 भारतीय हिंदी भाषा की रोमांस ड्रामा फिल्म है, जो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है। टी-सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म में धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार हैं। यह फिल्म 24 December 2021 को रिलीज़ हुई थी। आइये जानते है कैसी है अतरंगी रे फिल्म
हम अतरंगी रे फिल्म कहाँ देख सकते हैं (Where can we watch Atrangi Re movie)
डिज़्नी+ हॉटस्टार
रनटाइम : 138 मिनट
Atrangi Re Movie Review
फिल्म में 6 चीजें बहुत अहम मानी जाती हैं। जैसे उसकी कहानी, निर्देशन, अभिनय, संगीत, कैमरा वर्क और संपादन। हिमांशु शर्मा और आनंद एल. राय द्वारा लिखित फिल्म की कहानी में सामाजिक संदेश दिया है, लेकिन इसके साथ ही ड्रामे-इमोशन के बीच कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया गया है कि दर्शक इसको देख उत्साहित हो जाते है ।
मानसिक बीमारियों से करती है जागरूक
फिल्म का फोकस पकड़वा विवाह जैसी सामाजिक कुरूती दर्शाता है, तो वही मानसिक बीमारियों के बारे में हमें जागरूक करता है। इन विषयों पर बहुत कम बॉलीवुड फिल्म्स बनी हैं। इस फिल्म में गंभीर विषय को भी इतने सरल तरीके से परोसा गया है कि आप यह देख कर हैरान रह जाएंगे। आनंद एल राय ने इस फिल्म में डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। इस 1 घंटे 38 मिनट में आप फिल्म में पूरी तरह से खो जाएंगे ।
Atrangi Re Movie Trailer
Also Read : Dhamaka Movie Review : मीडिया रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
Connect With Us : Twitter Facebook