संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
इंडिया न्यूज़,Hollywood News :
हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म अवतार ने वर्ल्ड वाइड सबसे अधिक बिजनेस किया था , दरअसल अपनी तकनीक और ट्रीटमेंट के लिहाज से भी ये फिल्म आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है। वही 2009 में इतिहास रचने वाली यह फिल्म बड़े पर्दे पर लौट रही है, मगर बिल्कुल नये अवतार में। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरन ने एक वीडियो जारी करके बताया कि फिल्म में इस बार क्या-क्या बदलाव तकनीकी रूप से किये गये हैं। वैसे, इसी साल दिसम्बर में अवतार का दूसरा भाग अवतार- द वे ऑफ वॉटर भी रिलीज होने वाला है।
It’s time to return to Pandora. pic.twitter.com/sbnIfe68Sb
— James Cameron (@JimCameron) September 19, 2022
अवतार को दोबारा रिलीज करने की घोषणा अगस्त में की गयी थी। फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज करने के साथ बताया गया था कि अवतार 23 सितम्बर को सीमित समयावधि के लिए सिनेमाघरों में उतारी जा रही है। अवतार को दोबारा रिलीज करने का सबसे कारण, दिसम्बर में दूसरे भाग का आना है। दरअसल पहली फिल्म को सिनेमाघरों में आये 13 साल हो चुके हैं। इस बीच बहुत कुछ बदला है। पिछले दशक में तकनीक के साथ लोगों की सिनेमा देखने की आदत बदली है। एक पूरी पीढ़ी बदल गयी है। ऐसे में अवतार- द वे ऑफ वॉटर की रिलीज से पहले इसके पहले भाग को रिकॉल करना प्रमोशन के लिहाज से भी अच्छा कदम है। फिल्म 3डी में भी रिलीज की जा रही है।
On September 23 #Avatar returns to the big screen for a limited time only. Watch the new trailer now 💙 pic.twitter.com/9REw4umdGW
— Avatar (@officialavatar) August 23, 2022
जेम्स कैमरन वर्ल्ड के उन फेमस निर्देशकों में शामिल हैं, जिनकी फिल्मों में तकनीक अहम भूमिका निभाती है। अवतार बनाने के लिए भी जेम्स ने स्क्रिप्टिंग पूरी होने के बाद भी कई सालों तक इंतजार किया था, क्योंकि पर्दे पर वो जो प्रभाव पैदा करना चाहते थे, वैसा तकनीकी रूप से उस वक्त सम्भव नहीं था। अब, फिल्म को दोबारा रिलीज करने के लिए भी जेम्स ने इसे तकनीकी तौर पर अपग्रेड किया है और इसके दृश्यों को मौजूदा दौर के हिसाब से बदला है।
जेम्स ने एक वीडियो जारी करके बताया कि अवतार में क्या-क्या बदला है। बता दे अवतार इस बार 4K HD रिजॉल्यूशन में दिखायी जाएगी, यानी नयी अवतार के दृश्य ज्यादा पैने और साफ होंगे। वही फिल्म की साउंड 9.1 है। इस तकनीक में नौ स्पीकर और एक सबवूफर रखा जाता है, जिससे हॉल में गूंजने वाली आवाज अलग ही स्तर पर ले जाती है।
आपको बता दे अवतार का सीक्वल द वे ऑफ वॉटर 16 दिसम्बर को इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगा। दर्शकों को अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कैमरन ने अवतार के कुल 4 सीक्वल्स प्लान किये हैं, जिनमें से कुछ का निर्देशन वो खुद नहीं करेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.