India News (इंडिया न्यूज़) : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चायल कोटि इकाई का गठन किया गया। जिसमें लोकेश शर्मा को अध्यक्ष तथा ध्रुव ठाकुर को सचिव चुना गया। इस अवसर पर शिमला जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री अनिल शर्मा रहे मुख्य अतिथि
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चायल कोटि महाविद्यालय में आज नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नव कार्यकारिणी गठन समारोह में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अनिल शर्मा जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इन 75 वर्षों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक रूप से देश के विकास में लगाना है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों के साथ-साथ समाज हित का कार्य भी करता है। इस देश में वह अपने स्थापना काल से ही यह करता रहा है जिस कारण आज विद्यार्थी परिषद परिसर में छात्रों की पहली पसंद बना है।
लोकेश शर्मा बने इकाई अध्यक्ष और सचिव ध्रुव ठाकुर इकाई सचिव
नव कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा ने इकाई अध्यक्ष के रूप में लोकेश शर्मा को चुना तो वहीं इकाई सचिव बने ध्रुव ठाकुर। इसके साथ इकाई उपाध्यक्ष आदर्श चौहान व अक्षित को चुना गया तथा इकाई सह सचिव अनिकेत तो वहीं इकाई सोशल मीडिया संयोजक दिनकर को नियुक्त किया है।
कोटि महाविद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र पूरा होने की बात कही
नवनिर्वाचित इकाई के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने देश को गुहार लगाते हुए कहा है कि कोटि महाविद्यालय भवन के निर्माण को शीघ्र पूरा करके कक्षाएं नए भवन में स्थानांतरित की जाए ताकि विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं से न जूझना पड़े, क्योंकि विद्यार्थियों को वर्ष 2014 से अपना भवन ना होने के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।