AYUSH NEET UG 2023 Counselling: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी
India News (इंडिया न्यूज), AYUSH NEET UG 2023 Counselling: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) द्वारा आयुष नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार AACCC की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 सितंबर, 2023 दोपहर 2 बजे तक है। विकल्प भरना और लॉक करना 21 सितंबर से 24 सितंबर, 2023 तक होगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया 25 सितंबर से 26 सितंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन का परिणाम 27 सितंबर, 2023 को घोषित किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवार 28 सितंबर से 5 अक्तूबर, 2023 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं।
ऐस करें अपना पंजीकरण-
सबसे पहले आयुष की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होगा।
फिर होमपेज पर आयुष नीट यूजी राउंड 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब खुद को पंजीकृत करें और खाते में लॉग इन कर लें।
फिर आप आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।