होम / Live Update / Babu George Walavi ने 43 साल पहले खरीदे थे 3500 शेयर, आज इनकी कीमत 1,448 करोड़ रुपए

Babu George Walavi ने 43 साल पहले खरीदे थे 3500 शेयर, आज इनकी कीमत 1,448 करोड़ रुपए

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : September 27, 2021, 7:12 am IST
ADVERTISEMENT
Babu George Walavi ने 43 साल पहले खरीदे थे 3500 शेयर, आज इनकी कीमत 1,448 करोड़ रुपए

Babu George Walavi

इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली

Babu George Walavi: केरल के कोच्चि में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। केरल के बाबू जॉर्ज वालावी 43 साल पहले 3500 शेयर्स खरीदकर भूल गए थे, जिसकी कीमत अब 1,448 करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन अब कंपनी उन्हें पैसे नहीं देना चाहती। 74 वर्षीय बाबू और उनके परिवार के सदस्य मामले को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ले गए हैं और दावा किया है कि कंपनी के शेयर्स के असली मालिक वे हैं और कंपनी उन्हें रकम देने में आना-कानी कर रही है। बाबू ने उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

2.8% स्टेक होल्डर बने Babu George Walavi

बाबू जॉर्ज वालावी का दावा है कि 1978 में मेवाड़ ऑयल एंड जनरल मिल्स लिमिटेड के 3500 शेयर्स खरीदे थे। ये उस समय राजस्थान के उदयपुर की एक अनलिस्टेड कंपनी थी। बाबू 2.8% स्टेक होल्डर बन गए। कंपनी के संस्थापक चेयरमैन पीपी सिंघल और बाबू दोस्त थे। कंपनी अनलिस्टेड थी और कोई डिविडेंड नहीं दे रही थी, इसलिए ये परिवार अपने निवेश के बारे में भूल गया। 2015 में उन्होंने इस निवेश को याद किया और पड़ताल की।

सभी डॉक्यूमेंट्स असली (Babu George Walavi)

बाबू का आरोप है कि पीआई इंडस्ट्रीज ने गैरकानूनी ढंग से डुप्लीकेट शेयर्स का इस्तेमाल करके उनके शेयर्स किसी और को बेच दिए। 2016 में पीआई इंडस्ट्रीज ने बाबू को मध्यस्थता के लिए दिल्ली बुलाया, लेकिन बाबू ने इनकार कर दिया। इसके बाद कंपनी ने बाबू के डॉक्यूमेंट्स की जांच करने के लिए दो बड़े अफसर केरल भेजे। कंपनी ने ये माना कि बाबू के पास मौजूद डॉक्यूमेंट्स असली हैं, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो बाबू ने सेबी में शिकायत की है।

Also Read : CRSU B.Ed Exam Update: भारत बंद के चलते स्‍थगित हुई परीक्षा

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT