इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shilpa Shetty Mother Sunanda Shetty: बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल पहले ही अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा के ऊपर पोर्नोग्राफी के तहत केस चल रहा है। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अब शिल्पा शेट्टी की मां द्वारा कथित तौर पर 21 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के एक मामले में यहां एक अदालत (Loan Repayment Case) ने मंगलवार को उनके खिलाफ जमानती (Bailable Warrant Issued Against) वारंट जारी किया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर आर खान ने इससे पहले शिल्पा, उनकी मां सुनंदा और बहन शमिता को धोखाधड़ी के एक मामले में सम्मन जारी किया था।
शेट्टी परिवार ने सत्र अदालत के समक्ष सम्मन को चुनौती दी थी। सोमवार को सत्र न्यायाधीश ए जेड खान ने शिल्पा और शमिता के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी लेकिन उनकी मां को राहत नहीं दी। अदालत ने कहा था कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा उनकी कंपनी में साझेदार थे और उनकी बेटियां भी साझेदार थीं इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया और उनका कर्ज से कोई संबंध है ऐसा भी नहीं बताया गया।
ये है पूरा मामला
अपनी शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र शेट्टी को जनवरी 2017 में ब्याज के साथ राशि का भुगतान करना था। शिकायत में उन्होंने कहा कि शिल्पा, शमिता और सुनंदा 2015 में अपने पिता द्वारा कथित रूप से उधार लिए गए पैसे को चुकाने में विफल रहे। शिल्पा के पिता ने प्रति वर्ष ब्याज के हिसाब से 18 साल की उम्र में उनसे कर्ज लिया था। व्यवसायी ने यह भी आरोप लगाया कि शिल्पा, शमिता और उनकी मां ने न केवल कर्ज का भुगतान करने से इनकार कर दिया बल्कि देनदारी से भी इनकार कर दिया।
Read More: Pathan Set Photos ऐब्स फ्लॉन्ट करते दिखे किंग खान
Read More: Kareena Kapoor Khan OTT Debut फिल्म द डिवोशन आॅफ सस्पेक्स एक्स पर आधारित होगी
Connect With Us : Twitter Facebook