ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Beauty Tips रात को सोने से पहले रखें त्वचा की देखभाल : शहनाज हुसैन

Beauty Tips रात को सोने से पहले रखें त्वचा की देखभाल : शहनाज हुसैन

BY: Mukta • LAST UPDATED : November 2, 2021, 3:51 pm IST
ADVERTISEMENT
Beauty Tips रात को सोने से पहले रखें त्वचा की देखभाल : शहनाज हुसैन

Beauty Tips

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :


Beauty Tips  महिलाऐं अक्सर रात में त्वचा की देखभाल से जुड़े मुद्दों पर असंमजस में रहती हैं। दिन भर की कड़ी कशमकश और मेहनत के बाद घर पहुंचते ही हम गर्मागर्म चाय के बाद रात्रि डिनर लेते ही सोने की तैयारी कर लेते हैं। लेकिन दिन भर प्रदुषण, मानसिक तनाव, मास्क पहनने, गन्दगी, मैल भरे वातावरण में अपने चेहरे को बार-बारे छूने से चेहरा काफी गन्दा हो जाता है।

आप इस असमंजस में होंगे कि आखिर फिर क्या किया जाए ताकि आपकी त्वचा सामान्य बनी रहे। आप को यह ध्यान रखना चाहिए की रोज रात को सोने से पहले अपने बालों और त्वचा को भी दिन भर की थकान के बाद आराम के लिए तैयार करके ही सोना चाहिए क्योंकि रात में त्वचा की कोशिकाएं पुनर्जीवित होती हैं जिससे आप सुबह तरोताजा और आकर्षक दिखती हैं।

इसलिए रात में सोने से पहले भी त्वचा और बालों की देखभाल सुबह की ही तरह करनी चाहिए अन्यथा आपकी त्वचा समय से पहले ही झुर्रियों का शिकार हो जाएगी और आप समय से पहले ही बूढी दिखना शुरू हो जाएंगी।

मैं आपको सलाह दूंगी कि दिन भर प्रदुषित वातावरण में रहने के बाद जब आप घर आऐं तो पहले अपना चेहरा ताजे साफ पानी से धो लें। घर पहुंचते ही चेहरे से प्रदुषण, गन्दगी, मैल धो लें तथा इसके लिए रात होने तक का इंतजार न करें रिसर्च से पता चला है कि त्वचा में विद्यमान कोषिकाऐं सूर्यास्त होने के साथ ही पुर्नजीवन तथा पुर्ननिर्माण का कार्य शुरू कर देती है।

अगर आप सोने से पहले अपना चेहरा साफ नहीं करेगी तो चेहरे पर जमा मैल, धूल, प्रदुषण की वजह से त्वचा पर जलन, कील मुहांसे तथा उतेजना पैदा हो जाएगी जिससे आपकी त्वचा को नुकसान होगा। चेहरे पर टोनर का उपयोग चेहरे के वी.एच. संतुलन को बरकरार रखता है जिससे आपकी त्वचा बैक्टीरिया तथा दूसरे रोगाणुओं से प्रतिरक्षा ग्रहण करती है तथा गन्दगी और मैल आदि से भी मुक्त रहती है। रात्रि को सोने से पहले कॉटन पैड में हल्का टोनर लगाकर चेहरे पर हल्के-हल्के मालिश कर लें तथा सुबह आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आयेगी ।

आप जानती हैं कि महिलाओं की आंखे हमेशा सुन्दर और आर्कषक मानी जाती हैं तथा इसलिए आंखों की सुन्दरता की देखभाल कई मायनों में बहुत जरूरी मानी जाती है। रात्रि को सोने से पहले आंखों का मेकअप पूरी तरह हटाकर आई क्रीम लगा लें जिससे रात भर आंखों में नमी बनी रहे। हमेशा हल्की आई क्रीम का उपयोग करें। रात्रि में त्वचा के निखार के लिए रात्रि में चेहरे पर लगाने वाले सौंदर्य उत्पादों को रात्रि 9-10 बजे तक हर हालत में लगा लें तथा बिस्तर में जाने का इंतजार कतई न करें।

रात्रि में सोने से पहले हाथों की सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सोने से पहले अपने हाथों को गर्म पानी तथा हल्के साबुन से धोने के बाद सुखने दें तथा इसके बाद हाथों पर हैंड क्रीम लगा लें। हैंड क्रीम त्वचा के रूखेपन तथा खुरदरेपन को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है तथा यह सुनिश्चित कर लें कि आप चिकनाई रहित क्रीम प्रयोग करें जिससे आपके हाथों में रात भर नमी बनी रहे।
रात को सोने से पहले बालों को अच्छी तरह बांध लें ताकि बाल आपके चेहरे पर ना पड़ें क्योंकि बालों में दिन भर गन्दगी मैल जमा होती है जो कि आपके चेहरे पर पड़ सकती है।
रात्रि में सोने के लिए अगर आप दो रेश्मी सिरहाने प्रयोग करें तो बेहतर होगा। रेशमी तकिए बालों की रगड़ को कम करते हैं जिससे चेहरे की प्रकृतिक नमी बनी रहती है । अगर आप कील, मुहांसों की समस्या से जूझ रही हैं तो आप प्रतिदिन नया तकिया प्रयोग में लायें।

रात्रि में सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल जैसा प्रकृतिक माइस्चराईजर जरूर लगा लें जिससे आपकी त्वचा कोमल तथा मुलायम बनी रहे। मेकअप हटाने के लिए मुलायम फाइबर के कपड़ों का इस्तेमाल करें। अगर आप बेबी वाशक्लॉथ या फेशियल स्पंज का उपयोग करें तो कहीं बेहतर होगा। अपनी त्वचा को हमेशा कोमलता से उपचार करें।

Also Read : Happy Birthday Shahrukh Khan शाहरुख खान ने 56वां जन्मदिन मनाया

Read Also : Sidharth Malhotra Leaving For Delhi To celebrate Diwali with his family

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Beauty TipsShahnaz Hussain beauty Tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT