Categories: Live Update

चेहरे की रंगत निखारने के लिए पान का पत्ता गुणकारी Benefits Of Betel Leaves For Skin in Hindi

चेहरे की रंगत निखारने के लिए पान का पत्ता गुणकारी Benefits Of Betel Leaves For Skin in Hindi

आज के समय में सुंदर दिखना किसे नहीं पसंद है। अगर व्यक्ति के चेहरे पर जरा से धाग धब्बे दिखते हैं तो इसके लिए लोग घरेलु से लेकर बाहरी प्रोडेक्ट तक इस्तेमाल करते हैं। कई तो सर्जरी करवा लेते हैं तो कोई महंगे मेडिकल ट्रीटमेंट का सहारा लेता है। वहीं आयुर्वेद में त्वचा को निखारने और चेहरे को सुंदर बनाने के लिए पान के पत्ते का उपयोग किया जाता है। तो चलिए जानते हैं त्वचा के लिए क्यों लाभकारी हैं पान के पत्ते।

Benefits Of Betel Leaves For Skin in Hindi : एक रिसर्च अनुसार पान के पत्ते का इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं में किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग त्वचा के घाव, कटने और चकत्ते को ठीक करने के लिए पान के पत्तों का ताजा रस लगाते हैं। साथ ही पान के पत्ते को खुजली की समस्या के साथ जलन, फुंसी, दर्द और रक्तस्राव की समस्या में भी कारगर पाया गया है। बता दें पान के पत्ते के अर्क से बनी क्रीम भी त्वचा संबंधी समस्याओं में लाभदायक है।

Why Are Betel Leaves Beneficial ?

डार्क स्पॉट

त्वचा पर होने वाले डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए पान के पत्तों का उपयोग फायदेमंद होता है। पान के पत्तों के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्रभाव घाव के कारण बनने वाले काले धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।  साथ ही पान के पत्ते के अर्क में स्किन लाइटनिंग प्रभाव भी हो सकता है, जिस वजह से इसे त्वचा की रंगत को निखारने वाली क्रीम में बतौर सामग्री इसका इस्तेमाल किया जाता है।

स्किन डिजीज

त्वचा रोग में भी पान के पत्ते का उपयोग फायदेमंद होता है। जैसे कि ऊपर बताया गया है कि पान के पत्ते में मौजूद औषधीय गुणों के कारण इसका उपयोग खुजली, जलन, फुंसी और दर्द की समस्या में किया जाता है। साथ ही घाव, कटने और चकत्ते को ठीक करने के लिए भी पान के पत्ते को कारगर माना जाता है।

एंटी एजिंग प्रभाव

उम्र बढ़ने के साथ ही इसका प्रभाव त्वचा पर भी दिखाई देने लगता है। उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के कारण त्वचा की इलास्टिसिटी को नुकसान होने लगता है। इससे त्वचा झुर्रीदार हो जाती है। इस समस्या में पान का पत्ता फायदेमंद हो सकता है। एक इंडोनेशियन शोध के अनुसार, पान के पत्ते के अर्क में एंटीएजिंग प्रभाव होता है। यह प्रभाव एजिंग की समस्या के कारण त्वचा पर पड़ने वाले प्रभाव को कम कर सकता है।

मुंहासों को कम करे

चेहरे में मुंहासे बैक्टीरिया के कारण होते हैं। इनकी वृद्धि जीवाणु प्रोपियोनिबैक्टीरियम एक्ने से होती है। त्वचा की सतह पर मुंहासे की छोटी-सी गांठ होती है, जिसमें मवाद, खुजली और थोड़ा दर्द होता है। इस समस्या को कम करने के लिए पान के पत्ते का उपयोग किया जाता है। पान के पत्तों के अर्क में एंटी बैक्टीरियल प्रभाव होता है। यह मुंहासों का कारण बनने वाले और इन्हें बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को कम करता है।

स्किन व्हाइटनिंग प्रभाव

बेदाग और चमती त्वचा के लिए भी पान के पत्ते का उपयोग लाभदायक हो सकता है। पान के पत्ते में स्किन लाइटनिंग प्रभाव होता है। इससे त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही चमकदार और बेदाग बनाने में मदद मिल सकती है।

चकत्ते की समस्या में

Benefits Of Betel Leaves For Skin in Hindi अगर कोई चकत्ते की समस्या से ग्रस्त है, तो पान के पत्तों का उपयोग समस्या को कम करने के लिए किया जा सकता है। दरअसल, पान के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक प्रभाव होते हैं। पान के पत्तों में पाए जाने वाले यह प्रभाव न सिर्फ चकत्ते की समस्या पर असरदार साबित हो सकते हैं। इसके लिए 10 पत्तों को उबालें और इसे रोजाना नहाने के पानी में मिलाएं।

एंटी-इंफ्लेमेटरी

पान के पत्तों में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए कई प्रकार से लाभदायक हो सकते हैं। उन्हीं में से एक है एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव, जो पान के पत्ते के अर्क में मौजूद फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स की वजह से होता है। यह प्रभाव मुंहासों की वजह से होने वाली सूजन के साथ ही सामान्य सूजन की समस्या में लाभदायक माना गया है।

कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं?  Precautions To Follow Before Using Betel Leaves on Skin

संवेदनशल त्वचा वालों को इसका उपयोग करने के पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। यदि पान के पत्ते का फेसपैक लगाया है, तो इसके बाद त्वचा को नमी प्रदान करने वाली क्रीम जरूर लगाएं। त्वचा के लिए पान के ताजा पत्ते का उपयोग करें। एलर्जी की समस्या में इसका उपयोग न करें। किसी-किसी को पान के पत्ते से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। पान के पत्ते का उपयोग करने पर यह काले धब्बे कम करने के साथ ही धब्बे बढ़ाने का कारण भी बन सकता है। यदि पान का पत्ता लगाने पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे, तो शीघ्र की डॉक्टर को दिखाएं।

त्वचा में कैसे करें उपयोग How To Use Betel Leaves For Face And Skin in Hindi

  • त्वचा के लिए पान के पत्ते का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। जैसे एक मुट्ठी पान के पत्तों को पीसकर एक चिकना पेस्ट बना लें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे कुछ मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें। यह उपाय त्वचा को चमकदार बनाने का एक अचूक तरीका हो सकता है। पान के पत्तों का काढ़ा लगाने से कई समस्याओं में काफी राहत मिल सकती है। 10 पान के पत्तों को उबाल लें, जब पानी गुनगुना हो जाए, तो इसे अपने नहाने के पानी में मिला लें या फिर इसे सीधे खुजली और सूजन वाले हिस्से पर लगाएं।
  • मुहांसे के लिए पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं। कुछ पान के पत्ते लें और उन्हें पीसकर एक चिकना पेस्ट बना लें। फिर उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और उसे अपने चेहरे पर लगा लें। एक बार जब यह सूख जाए, तो चेहरे को धोकर मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखा लें।
  • फेस पैक के लिए बस इतना करना है कि कुछ ताजे पान के पत्ते और एक चम्मच बेसन, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी से पेस्ट तैयार करें। अब इस फेस पैक को लगाकर लगभग 15 मिनट तक रहने दें। पांच से छह पान के पत्ते को एक कप पानी में उबालकर रंग हरा होने पर छान लें। इसके ठंडा होने पर इससे चेहरा धो सकते हैं। साथ ही इसे स्प्रे बोतल में भरकर चेहरा साफ करने के बाद टोनर की तरह उपयोग कर लें।

(Benefits Of Betel Leaves For Skin in Hindi)

Read more : Immunity Boosting Fruits इम्युनिटी पावर को बढ़ाता है ये फल

Read more: Increased Cause Of Liver Problem इस चीजों का सेवन आपके लिवर को करता है खराब

Read more : White Marks On Nails Tell Your Future आपके नाख़ून का सफेद निशान बताता है आपका भविष्य

Read more: Disadvantages Of Lemonade खाली पेट नींबू पानी पीने के नुक्सान

Connect With Us: Twitter Facebook

Suman Tiwari

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

10 minutes ago

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

5 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

6 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

6 hours ago