Benefits of Gudhal Flower : अक्सर हम फूलों को उनकी सुंदरता के कारण घर में रखना पंसद करते हैं। या फिर हम बगीचों की की शोभा को बढ़ाने के लिए उन्हें बगीचे में लगाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है। ये जो आपके बगीचे या घर की सुंदरता बढ़ाने का कार्य करते हैं। वे आपके स्वास्थ और आपके शरीर की सुदंरता को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
गुड़हल का फूल हम सब ने देखा ही होगा है। और इसका इस्तेमाल साज-सज्जा के लिए या फिर पूजा आदि में किया ही होगा। लेकिन कभी इसका इस्तेमाल अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए नहीं किया होगा। इस फूल के बहुत से लाभ होते हैं। आज हम आपको उनके ही बारे में बताने जा रहे हैं।
हीमोग्लोबिन में फायदेमंद 20 से 30 गुड़हल की कलियों को छाया में सुखाकर बारीक पीस लें। अब इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें। शरीर में खून की कमी में सुधार के लिए इसे दिन में दो बार आधा चम्मच शहद के साथ लें।
गुड़हल के फूल को रात भर पानी में भिगो दें और अगले दिन इसे छान लें, और सुबह इसे घूंट-घूंट कर पीएं। इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा। इस्तेमाल से पहले आप अपना शुगर लेवल चेक कर लें और पीने के बाद भी। यदि आपको कुछ नुकसान जैसा लगे तो न पीएं।
गुड़हल के फूल की चाय गुड़हल के फूल की चाय डायबीजीट और बीपी के मरीजों के लिए फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए एक गिलास उबलते पानी में 5 गुड़हल की पंखुड़ियां को डालें। 2 से 3 मिनट उबालने के बाद आंच से उतार लें। अब इसे एक बर्तन में छान लें और ठंडा होने दें। हल्का गुनगुना ही पी लें।
अगर आप बालों में रूसी की समस्या से परेशान हैं। तो गुड़हल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़हल के फूल के रस में बराबर मात्रा में तिल का तेल मिला लें और इसे उबाल लें। तेल बाकी रहने पर उतारकर छान लें। इस तेल को लगाने से रूसी (डैंड्रफ) खत्म हो जाता है। गुड़हल के फूल का तेल भी बालों के लिए लाभदायक है।
इसे बनाने के लिए आप कुछ फूलों को लेकर नारियल तेल में डालकर धीमी आंच पर पका लें। अब ठंडा करके कांच के बोतल में स्टोर कर लें। अब जब भी आपको लगाना हो तो थोड़ा सा गुनगुना करके लगा लें। सप्ताह में दो बार जरूर इस तेल को अपने बालों पर लगाएं। इससे आपके बालों लंबे व मजबूत होगें।
Also Read : Benefits of Jumping Jacks : सूर्य नमस्कार से पहले करें जंपिंग जैक्स, सेहत को होगा फायदा
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…
भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने…
Israel Gaza War: गाजा में कई इजराइली सैनिक मारे गए हैं और अब वहां सैनिकों…