Benefits Of Playing
इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
Benefits Of Playing हम में से अधिकतर लोग पुराने समय में काफी खेल खेला करते थे गुल्ली-डंडा, पिट्ठू, कंचे आदि। लेकिन आज के जमाने में मोबाइल गेम्स ने इन पारम्परिक खेलों को खो दिया है। आज कल के बच्चों को आज नहीं पता की पुराने खेलों से हमे क्या लाभ मिलते थे।
खेल बढ़ाते थे ध्यान
कंचे, गुल्ली-डंडा या लट्टू जैसे खेल हमारे ध्यान को बढ़ाने में हमारी काफी मदद करते हैं। साथियों का विपक्षी टीम के
खिलाड़ियों को पराजित करने के लिए प्लान बनाना हमे रणनीति योजना बनाना सिखाता है। सटीक निशाना लगाने के साथ ही विपक्षी टीम को हराने का जज्बा और पुन: पत्थर कैसे जमाए जाएं, ख़ूब दौड़-भाग ये हमारे दिमाग को तेज करने की साथ ही हमारे शरीर की एक्सेरसीज़े करवाने में सक्षम थे।
पक्ष रखना भी सीखते हैं (Benefits Of Playing)
गिप्पा या लंगड़ी टांग, कंचे, गुट्टे आदि जैसे खेल अंकों पर आधारित होते हैं जिन्हें खेलने से गणित बेहतर होता है। इन्हें खेलने से एक फायदा ये भी है इनसे हम तर्क-वितर्क और झगड़ों में समझौता करना सीखते हैं। वहीं गिप्पा शारीरिक
स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। एक टांग पर खड़े होकर कूदते हुए चलना हमे शारीरिक संतुलन बनाना सिखाता है।
Benefits Of Playing
Read more : Agreement Mandatory For Rental House घर किराये पर देते समय रखे इन बातों का ध्यान
Read more: Benefits Of Vitamin E Oil For Skin विटामिन ई ऑयल आपके निखार को कर देता है दुगना