Categories: Live Update

Bhagwant Mann Resigns From Lok Sabha: भगवंत मान ने सीएम की शपथ लेने से पहले लोकसभा से दिया इस्तीफा, संजय सिंह से भी की मुलाकात

Bhagwant Mann Resigns From Lok Sabha

रोहित रोहिला, चंडीगढ़:
Bhagwant Mann Resigns From Lok Sabha: पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद अब लोकसभा (Lok Sabha) से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मान के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब संगरूर की लोकसभा सीट पर संगरूर का गुरूर कौन बनेगा अभी इसके बारे में पार्टी की और से तय किया जाएगा। संगरूर लोकसभा सीट से भगवंत मान को लोगों का पूरा सहयोग मिला है और उन्हें जिता कर लोकसभा भेजा था।

इस्तीफा देने के बाद मान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बुहत प्यार दिया है। इस बारे में उन्होंने अपने टवीटर हैंडल पर इस्तीफा देने जाने के बारे में भी एक टवीट किया था। पंजाब में बंपर सीटें जीतने के बाद यह माना ही जा रहा था कि मान किसी भी समय अब लोकसभा के अपने सीट से इस्तीफा दे देंगे। मान संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट से बार बार सांसद रहे है।

अपने इस्तीफे के साथ ही मान ने इशारा कर दिया है कि उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर चुनाव के बाद लोकसभा में फिर से संगरूर की आवाज गूंजेगी। भगवंत मान आज लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे। मान ने कहा कि मैं इस संसद को बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पंजाब की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है।

मान ने किए ट्विटर पर तीन पोस्ट

मान ने सोमवार को ट्विटर (Twitter) पर एक के बाद एक कर तीन पोस्ट किए है। जिसमें उन्होंने दो टेक्स्ट मैसेज और एक विडियों मैसेज अपलोड किया है। अपने पहले पोस्ट में मान में संगरूर लोकसभा सीट के पद से अपने इस्तीफा दिए जाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह आज वह दिल्ली जाकर संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने जा रहे है। उन्होंने लिखा कि संगरूर के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। इस संदेश को उन्होंने पंजाबी भाषा में भी लिखा है। इसके बाद मान ने एक विडियों पोस्ट की और बाद में एक और संदेश पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सभी को आने का न्यौता दिया है।

2014 में आप में शामिल हुए थे मान

पहले भगवंत मान पीपलस पार्टी आफ पंजाब (People’s Party of Punjab) में हुआ करते थे। लेकिन 2014 में वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए और आप में शामिल होने के बाद उनकी राजनीतिक पारी काफी चमक गई। मान 2014 में पहली बार संगरूर से सांसद बने व 2019 में फिर से जीत दर्ज कर लगातार दो बार जीतने का संगरूर में रिकार्ड कायम किया। लेकिन पर अब वह आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब के सीएम के रूप में अपनी राजनीतिक पारी को शुरू करने जा रहे है।

शपथ ग्रहण समारोह में कर सकते है बडे ऐलान

भगवंत मान राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं। मान का 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे शपथ समारोह होगा। मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में सीएम पद की शपथ ले रहे है। शपथ समारोह में दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहने वाले है। वही नई कैबिनेट के बारे में भगवंत मान का कहना है कि हमारे पास एक अच्छा कैबिनेट होगा, ऐतिहासिक निर्णय होंगे, जो पहले कभी नहीं किए गए, लेकिन अब किए जाएंगे। पर इसके लिए इंतजार करना होगा।

संजय सिंह से भी मान ने मुलाकात की

संगरूर के सांसद पद से इस्तीफा देने से पहले भगवंत मान ने नेता संजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में भगवंत की प्रचंड जीत पर मैंने उन्हें बधाई दी। पार्टी सभी वादे पूरा करेगी। आज संसद की सदस्यता से वो इस्तीफा दे रहे हैं। भगवंत मान की शेर की दहाड़ जो संसद में गूंजती थी वो अब सुनाई नहीं देगी, लेकिन पंजाब की विधानसभा में वो आवाज जरूर सुनने को मिलेगी।

सभी को बंसती पगडी पहन कर कार्यक्रम में आने को कहा

मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान ने समारोह में आने वाले सभी युवाओं से बसंती पगड़िया और महिलाओं से बसंती दुपट्टे ओढ़कर आने को कहा है। मान ने यह अपील करते हुए कहा कि बुधवार को सिर्फ मैं ही नहीं, मेरे साथ पंजाब के तीन करोड़ लोग मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। मान ने कहा कि मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना हूं। पंजाब के तीन करोड़ लोग मुख्यमंत्री बने हैं।

मान ने सभी से मिलकर कहा कि वह भगत सिंह के सपनों का पंजाब बनाएं। शपथ ग्रहण समारोह के दिन समारोह स्थल पर आने वाला हर युवा से लेकर बुजुर्ग सिर पर बसंती रंग की पगड़ी और महिलाएं सिर पर बसंती रंग का दुपट्टा ओढ़कर आएं। मान ने कहा कि खटकड़ कलां को उस दिन बसंती रंग में रंगा जाएगा।

Also Read : Bhagwant Mann Met The Governor: राज्यपाल से मिले भगवंत मान, सरकार बनाने का दावा पेश किया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Editor

Recent Posts

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

2 hours ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

3 hours ago

तीन मर्दों से भी नहीं भरा महिला का मन, चार बच्चों को छोड़ ‘नए प्यार’ के लिए उठाई ये कदम, अब पुलिस ने भी कर लिए हाथ खड़े

India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…

3 hours ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…

3 hours ago

Sambhal Violence: ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…

4 hours ago