होशियारपुर/पंजाब : राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त पंजाब के होशियारपुर में है। यहां से राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान को सुझाव देते हुए कहा की पंजाब को पंजाब से चलाएं, दिल्ली से नहीं। राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हर राज्य का अपना इतिहास होता है, हर प्रदेश की अपनी भाषा होती है, जीने का तरीका होता है। मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान से कहना चाहता हुं की पंजाब को पंजाब से चलाना चाहिए, दिल्ली से नहीं। आप पंजाब के सीएम हैं, आपको दिल्ली और केजरीवाल के दवाब में नहीं आना चाहिए, किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए।”
Punjab should be run from Punjab and not from Delhi. I would like to say to CM Bhagwant Mann that he's CM of Punjab & shouldn't come under the pressure of Delhi & Arvind Kejriwal. He must work independently & should not become someone's remote control: Rahul Gandhi in Hoshiarpur pic.twitter.com/8vwukdKmAh
— ANI (@ANI) January 16, 2023
दरअसल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की दोस्ती जग जाहिर है। मान के पंजाब के सीएम पद की कमान संभालने के बाद भगवंत मान अक्सर दिल्ली आकर केजरीवाल से मिलते है और दिल्ली में लागू केजरीवाल की योजनाओं को पंजाब में भी लागू करते है। इसके अलावा मान हर मुद्दों पर सलाह लेने के लिए केजरीवाल से दिल्ली आते है। इसी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने मान को सुझाव दे डाला।
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर में समाप्त होगी। 150 दिनों की इस यात्रा के 122 दिन पूरे हो चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.