इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
Bhimla Nayak Trailer Released: बॉलीवुड फिल्मों के साथ इन दिनों साउथ की फिल्मों का भी के्रज है। ऐसे में अब साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भीमला नायक’ (Bhimla Nayak) का ट्रेलर आउट हो चुका है। राणा दग्गुबाती और पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार हैं। दोनों की इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच काफी दिनों से एक्साइटमेंट बनी हुई थी और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

ट्रेलर एक्शन और दमदार सीन से भरपूर है. साउथ फिल्मों के एक्शन स्टंट के तो वैसे ही लोग फैन हैं। बता दें, यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार ‘भीमला नायक’ के निमार्ताओं ने हैदराबाद के यूसुफगुडा पुलिस ग्राउंड में सोमवार (21) फरवरी को फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट की व्यवस्था की थी, लेकिन आंध्र प्रदेश के मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के आकस्मिक निधन के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया गया।

Also Read: Bhojpuri Actress Photoshoot : Monalisa की अदाओं को देख बेकाबू हुए जा रहे फैंस

Connect With Us : Twitter Facebook