Bhojpuri Singer Shilpi Raj

Bhojpuri Singer Shilpi Raj  : भोजपुरी सिनेमा की फेवरेट सिंगर शिल्पी राज के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी कीर्ति इस समय सातवें आसमान पर है। जिस तरह शिल्पी राज के नाम का राज है, उसी तरह वह अपनी दमदार आवाज के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। कम उम्र में उन्होंने इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके द्वारा गाए गए सभी गाने मिलेनियम क्लब से जुड़ते हैं। अब शिल्पी राज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है कि उन्हें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘कलाकंद’ मिल गई है। बताया जा रहा है कि वह इसके सारे सॉन्ग्स गाने वाली हैं।

Read More : Raksha Gupta Glamorous Photos : भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता साड़ी हो या वेस्टर्न हर लुक में परफेक्ट लगती हैं

बताया जा रहा है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और नीलम गिरी स्टारर फिल्म ‘कलाकंद’ के सभी गानों में दर्शकों को शिल्पी राज की जादुई आवाज सुनने को मिलेगी। इस बात की पुष्टि खुद निर्माता रत्नाकर कुमार ने की है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने बताया है कि हमारी भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ के सभी गानों को शिल्पी राज अपनी सुरीली आवाज देंगी। शिल्पी राज के दर्शकों और फैंस के लिए यह बड़ी खबर है। युवाओं के बीच शिल्पी राज की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। जिसका फायदा ‘कलाकंद’ को होगा।

Kalakand Movie Songs)

उन्होंने कहा बताया कि ”कलाकंद’ (Bhojpuri Film kalakand) से शिल्पी राज का जुड़ना हमारे लिए भी खुशी की बात है। वो हमारी फिल्मों के सॉन्ग्स गानें वाली हैं। इससे फिल्म का ग्राफ और बढ़ जाएगा। वैसे भी इस फिल्म दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के होने से पहले ही फिल्म का केनवास बड़ा था। अब शिल्पी राज के जुड़ जाने से इसके ग्राफ में चार चांद लग गए हैं।’

यूट्यूब पर ‘पुष्पा’ के गानों को टक्कर दे रहा शिल्पी राज का गाना

आपको बता दें कि शिल्पी राज का गाना (Shilpi Raj gana) ‘राजा जी खून कईदा’ (Raja ji Khoon kaida) इन दिनों यूट्यूब पर टॉप 10 में धमाल मचा रहा है। ये गाना अकेले ही पुष्पा के गानों के टक्कर दे रहा हैं। इस सॉन्ग पर लाखों लोगों समेत स्टार्स तक ने रील्स वीडियो बनाए हैं। इसके साथ ही शिल्पी राज का एक और होली सॉन्ग अंकुश राजा के साथ 24 घंटे पहले ही रिलीज किया गया था, जिसके बोल-‘अबिरिया के किरिया’ है। उनका ये गाना भी यूट्यूब पर 14वें नंबर पर ट्रैंड कर रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शिल्पी राज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग का फायदा फिल्म ‘कलाकंद’ को मिलेगा।

Bhojpuri Singer Shilpi Raj

Read More : Bhojpuri New Song of Ritesh Pandey : सामने तू रहा हमरे हर घड़ी या सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पोंस मिल रहा है

Read More : Bhojpuri Gaana Pithaiya : खेसारी और अक्षरा का गाना ‘पिठईया’ रिलीज हो गया है, इस गाने पर हर कोई झूम उठेगा

Connect Us : Twitter Facebook