Bhojpuri Song Saadhe Teen Baje
Bhojpuri Song Saadhe Teen Baje : भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर जब हिंदी का एक मशहूर गाना ‘मुन्नी जरूर मिला’ भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर फिल्माया गया तो इस गाने ने यूट्यूब का पारा चढ़ा दिया। इस गाने के वीडियो ने इतना तहलका मचा दिया कि इसे भोजपुरी के दर्शकों ने अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा है और इसे देखने का सिलसिला आज भी जारी है।
भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म ‘दुलारा’ में प्रदीप पांडे चिंटू, तनुश्री, रानी चटर्जी, रितु सिंह, मोहिनी घोष, संजय पांडे, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसी फिल्म के इस गाने ‘साढ़े 3 बजे मुन्नी’ को कल्पना और मोहन राठौड़ ने अपनी आवाज से सजाया है। जबकि इस गाने में फिल्म के पर्दे पर प्रदीप पांडे चिंटू और भोजपुरी की दबंग एक्ट्रेस रानी चटर्जी नजर आ रही हैं। गाने के वीडियो में रानी चटर्जी ने अपनी खूबसूरती इस कदर बिखेर दी है कि इसे देखकर दर्शकों के पसीने छूट रहे हैं इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।
प्रदीप पांडे चिंटू और दबंग अभिनेत्री रानी चटर्जी के ऊपर फिल्माए इस सुपरहिट गाने ‘साढ़े 3 बजे मुन्नी’ के बोल राजकुमार आर पांडेय ने लिखा है और इसका संगीत भी इन्होंने ही दिया है। इस फिल्म को साईदीप फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है और इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी राजकुमार आर पांडेय ही हैं। फिल्म के इस गाने ने रिलीज के साथ ही हंगामा मचा दिया था। दर्शक पहले से ही इस गाने से परिचित थे लेकिन इसके नए अंदाज और तेवर को दर्शकों ने फिर भी खूब प्यार दिया। (Bhojpuri Song Saadhe Teen Baje)
प्रदीप पांडे चिंटू और दबंग अभिनेत्री रानी चटर्जी के ऊपर फिल्माए इस सुपरहिट गाने ‘साढ़े 3 बजे मुन्नी’ के वीडियो को आप भी इस्तार रिजनल वीनस के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इस वीडियो ने गरद उड़ा रखा है। इस वीडियो को अभी तक यहां 50,540,310 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स हासिल हुए हैं।
Bhojpuri Song Saadhe Teen Baje
Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है
Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है