इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Boss OTT: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की टीवी के सबसे पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो Big Boss OTT में काफी उतार-चढ़ाव वाली जर्नी रही है। इस सफर में अक्षरा के लिए कुछ मोमेंट्स खुशनुमा तो कुछ लड़ाई-झगड़ों से भरे भी रहे। एक हफ्ते पहले ही अक्षरा और मिलिंद गाबा शो से एलीमिनेट हुए। ‘संडे का वार’ एपिसोड में करण जौहर ने भी अक्षरा सिंह पर कई सवाल दागे। नेहा भसीन पर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान और टिप्पणी देने को लेकर होस्ट ने एक्ट्रेस को खूब लताड़ा। बता दें कि नेहा भसीन का कनेक्शन घर में प्रतीक सहजपाल संग था, लेकिन उससे पहले प्रतीक का कनेक्शन अक्षरा सिंह के साथ बना हुआ था। इसी एपिसोड में अक्षरा सिंह से व्यूअर्स ने भी कई सवालों के जवाब मांगे। साथ ही फेमिनिज्म पर घर के अंदर छिड़ी बहस के बारे में एक्ट्रेस से कई चीजें पूछी गईं। अब एक खास बातचीत में अक्षरा सिंह ने जेंडर से जुड़ी बातों के बारे में अपनी राय रखी। दरअसल अक्षरा ने कहा कि लास्ट वाली जो बातें उठाई गईं, औरत-औरत वाली, वह थोड़ी सी गलत लगी मुझे। अगर एक औरत किसी महिला के बारे में बात कर रही है तो दूसरी महिला से भी उनके एक्शन्स और फेमिनिज्म के मतलब के बारे में पूछा जाना चाहिए। अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि एक की गलती है और वह मान रहा है कि गुस्से में गलती से भूल हो गई है तो फिर सामने वाले को भी रियलाइज कराना चाहिए। अपना दायरा उन्हें भी पता होना चाहिए कि एक महिला को क्या बातें कहनी चाहिए और क्या नहीं कहना चाहिए। जितनी भी बात हुई एक एक तरफा हुई। इस पर अक्षरा सिंह ने कहा कि जहां आप सो-कॉल्ड फेमिनिज्म स्टैंड लेते हो। आप यह दिखाते हो कि आप बहुत क्लासी है तो आपको तमीज भी होनी चाहिए. आप गंदी-गंदी गालियां दे रहे हो दूसरे को। हो सकता है आपकी सोसायटी में यह चीज बहुत कूल होगी शायद, लेकिन आप अपने ही शरीर के अंगों का इस तरीके से गाली के रूप में प्रयोग करके आप दूसरे को दे रहे हो। यह फेमिनिज्म है? और आप किसी को पोर्न स्टार बोल रहे हो, छोटी सी बच्ची को आप गाली दे रहे हो, क्या यह फेमिनिज्म है? तो फिर सवाल उठे तो सब जगह उठाने चाहिए।
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…
Fear Of Terrorist Attack: पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी…
India News UP(इंडिया न्यूज) Sultanpur News: सुल्तानपुर में लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से…
Congress And Shivsena Internal Rift: महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने एक…
कनाडा के बढ़े तेवर, भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रूडो सरकार ने इंडिया…