India News (इंडिया न्यूज), SSC SI Bharti Exam: आज देश में कई लोग दिल्ली पुलिस, CRPF, BSF, ITBP, CISF में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे लोगें के लिए काम की खबर है।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2023 में SSC SI के लिए रिवाइज्ड नेगेटिव मार्किंग मानदंड जारी कर दिया गया। आयोग ने इसकी आधिकारिक नोटिस के माध्यम से यह जानकारी दी है।
आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग ने पहले 22 जुलाई, 2023 को जारी ‘दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा, 2023 में सब इंस्पेक्टर की सूचना’ पर यह स्पष्ट किया था कि प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई के बराबर नेगेटिव मार्किंग पेपर- I और पेपर- II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए होगा।
सूचना के अनुसार नेगेटिव मार्किंग मानदंड को रिवाइज्ड किया गया है। इसमें कहा गया है कि पेपर- I और पेपर- II में हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
इसके अलावा परीक्षा की सूचना के अन्य नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.