इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Bigg Boss 15 Grand Finale: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 15 अपने ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) को लेकर काफी चर्चा है। वहीं दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनेगा। ऐसे में ताजा जानकारी यह आ रही है कि रश्मि देसाई शो से एविक्ट हो गई है।
वहीं इसके अलावा निशांत भट्ट (Nishant Bhat) भी शो से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्होंने मनी ब्रीफकेस (Money Briefcase) लेने का फैसला किया है। बता दें कि इस बार बिग बॉस 15 के फिनाले रेस में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल अब है। अब देखना होगा इन चार में से कौन जीतता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई के बाहर आते ही निशांत भट्ट भी बाहर हो गए।
(Bigg Boss 15 Grand Finale) सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का एक वीडियो सामने आया था
इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 15 नाम से एक फैन पेज है, जिसने निशांत की फोटो लगाकर उसपर लिखा है कि निशांत भट्ट ने ब्रीफकेस लिया और घर से बेघर हो गए। बता दें कि कंटेस्टेंट को एक चॉइस दिया जाता है, जिसमें उनके सामने पैसों से भरा ब्रीफकेस होता है। वो या तो ब्रीफकेस ले सकते है या परिणाम जानने के लिए इंतजार कर सकते है।ऐसा ही बिग बॉस 15 में हुआ है और लगता है कि निशांत भट्ट ने ब्रीफकेस ले लिया है।
हालांकि ये सच है या नहीं ये तो फिनाले में ही पता लगने वाला है। वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में इस सीजन के विनर का नाम कह दिया था। उनसे जब पैपराजी ने पूछा, विनर कौन बनेगा? अरे विनर नहीं बता सकती। फिर वो कहती है, तेजा होगी, शमिता होगी मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।
Read More: Mouni Roy Pool Party Photos बोल्ड ड्रेस में दिखी नई नवेली दुल्हन मौनी
Read More: Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook