इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Update: टीवी के रियल्टी शो बिग बॉस में अक्सर दो दोस्त दुश्मन बन जाते हैं और एक दूसरे के खिलाफ गेम खेलना शुरू कर देते है। वहीं इस बार के सीजन में अब तक जहां तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी। वहीं अब दोनों के बीच में दरार आ गई है।

फिलहाल शो में कंटेस्टेंट के बीच वीआईपी जोन में जाने के लिए लड़ाई जारी है। गेम जीतने के लिए इस वक्त दोस्त दुश्मन बनते दिख रहे हैं। गेम में साथ-साथ चलने वाली करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जोड़ी अब अलग होती दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि विशाल कोटियान (vishal kotiyaan) है। हाल ही के एक प्रोमो में तेजस्वी और करण दूर-दूर बैठे दिखाई दिए।

(Bigg Boss 15 Update) शमिता शेट्टी मेडिकल रीजन के वजह से शो से बाहर चली गई थी

तेजस्वी विशाल के साथ कुछ सीके्रट बात करती हुई नजर आईं। इस दृश्य को देख करण कुंदा हर्ट हो गए और वे उमर रियाज के साथ बैठकर अपनी फीलिंग्स शेयर की। करण, उमर से कहते हैं कि तेजा और विशाल ने अंदर डेढ़ घंटे बातें की। पर तेजा ने आकर कुछ नहीं बताया। वहीं बता दें कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)मेडिकल रीजन के वजह से शो से बाहर चली गई थी। अब ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस वीकेंड के वार में शो में फिर से एंट्री करेंगी।

शमिता का आना एक बार फिर से घर में भूचाल लेकर आ सकता है। वापसी के साथ ही शमिता निशांत भट्ट को आइना दिखाएगी। नेहा भसीन जब से शो में आई हैं, तभी से उनके और प्रतीक के रिश्ते कुछ खास नहीं लग रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। एक बार फिर से दोनों के रिश्ते में खटास आती दिखाई दी। हाल के एपिसोड में दोनों राशनिंग को लेकर भिड़ते नजर आएं थे।

Read More: Lal Singh Chaddha New Poster करीना कपूर और आमिर खान में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Read More: Rajkumar Hirani Birthday बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जिन्होंने बतौर एडिटर की थी शुरूआत

Read More: Tusshar Kapoor Birthday पहली फिल्म के लिए मिला था बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर अवॉर्ड

Read More: Ranbir Kapoor स्टारर एनिमल की रिलीज डेट आउट

Connect With Us:-  Twitter Facebook