ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने लव-विशाल और सना मकबूल के रिश्ते पर उठाए सवाल, लगाए भद्दे आरोप!

Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने लव-विशाल और सना मकबूल के रिश्ते पर उठाए सवाल, लगाए भद्दे आरोप!

BY: Babli • LAST UPDATED : July 23, 2024, 11:24 am IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने लव-विशाल और सना मकबूल के रिश्ते पर उठाए सवाल, लगाए भद्दे आरोप!

Bigg Boss OTT 3

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और इसके साथ ही सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर मुकाबला करते दिखाई दे रहे हैं। घर में कंटेस्टेंट के बीच झगड़े ने सभी को सुर्खियां बटोरीं और ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब सना मकबूल और विशाल पांडे ने घर के अंदर रणवीर शौरी के साथ हाथापाई की। दूसरी ओर, रणवीर ने विशाल और लवकेश के सना के साथ रिश्ते पर भी सवाल उठाए।

  • रणवीर ने विशाल को कहा सना का ‘आशिक’
  • रणवीर शौरी ने विशाल-लवकेश के लिए कही ये बात

Budget In film Shooting: कैसे तैयार होता है फिल्म का बजट, कहां लगाया जाता है सबसे ज्यादा पैसा

रणवीर ने विशाल को कहा सना का ‘आशिक’

आने वाले एपिसोड में सना मकबूल को घर की बाहरवाली बनाया गया। जिसके बाद वह अपनी खुशी को रोक नहीं पाई और विशाल पांडे को लगभग यही बात बता ही दी। ऐसी घटना बिग बॉस को पसंद नहीं आई और सजा के तौर पर गैस को काट दिया गया और सारा पका हुआ खाना छीन लिया गया। अब, रणवीर शौरी को भी यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने विशाल और सना की खिंचाई की।

हालांकि इसके बाद भी विशाल को सना मकबूल का बचाव करते हुए देखा जा सकता है, जिससे रणवीर शौरी और भी नाराज हो गए। उन्होंने कंटेंट क्रिएटर को एक्ट्रेस का ‘आशिक और बॉयफ्रेंड’ करार दे दिया। यह सुनकर विशाल और सना दोनों ही बेहद नाराज हो गए और रणवीर पर भड़क गए।

भाग कर शादी करने वाली थीं Sonakshi Sinha, पति Zaheer Iqbal के साथ बनाया था ये प्लान, जानें क्या थी मजबूरी

रणवीर शौरी ने विशाल-लवकेश के लिए कही ये बात

खबरों की मानें तो, रणवीर शौरी को अरमान मलिक से सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया के बीच के रिश्ते के बारे में बात करते हुए देखा गया। एक्टर ने सवाल किया कि विशाल और लवकेश सना के साथ कैसे बैठे, जबकि उसने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह खेल जीतना चाहती है और अगर नहीं, तो वह कम से कम एक महिला कंटेस्टेटं को विजेता ट्रॉफी ले जाना चाहती है।

Bigg boss OTT 3 में भाभी-ननद का महा संग्राम, हाथ में चाकू लेकर कृतिका से भिड़ीं शिवानी कुमारी, देखें वीडियो

Tags:

Bigg Boss OTT 3India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newslovekesh katarianews indiaRanvir Shoreysana makbultoday india newsvishal pandeyइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT