होम / Live Update / Bigg Boss OTT3: बाइक पर जाओगी या भैंस पर…, शिवानी की विदाई पर दीपक चौरसिया ने करा ऐसा कमेंट

Bigg Boss OTT3: बाइक पर जाओगी या भैंस पर…, शिवानी की विदाई पर दीपक चौरसिया ने करा ऐसा कमेंट

BY: Babli • LAST UPDATED : July 4, 2024, 2:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss OTT3: बाइक पर जाओगी या भैंस पर…, शिवानी की विदाई पर दीपक चौरसिया ने करा ऐसा कमेंट

Bigg Boss Ott 3

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT3: कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 अपने आए दिन घर में हुए झगड़े को लेकर खबरों में बना रहता है। हर एपीसोड में कंटेस्टेंट एक दूसरे के नहीं खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में जहां एक तरफ कुछ घरवालों के रिश्तों में खटास पैदा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ घर वालों में दोस्ती बनती हुई नजर आ रही है। हाल ही में अब दीपक चौरसिया, सना और शिवानी को एक साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल यह बातचीत और कुछ नहीं बल्कि अपने फ्यूचर पार्टनर को लेकर हो रही होती है।।

शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर में रौला मचा रखा है। बेधड़क शिवानी अपने बेबाक बयानों से घर में हर किसी से पंगा लेटी हुई दिखाई दे रही है। लड़ाई झगड़ों के अलावा वह दर्शकों का एंटरटेनमेंट भी करती है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बार फिर शिवानी की बातों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीचां है।

  • तुम बाइक पर जाओगी या भैंस पर
  • शिवानी कुमारी के बारे में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Hina Khan Cut Hair: कीमोथेरेपी के दौरान हिना ने कटवा दिए बाल, वीडियो में दिखा रोती हुई मां का बुरा हाल

तुम बाइक पर जाओगी या भैंस पर

बातचीत के दौरान दीपक चौरसिया ने शिवानी से पूछा की वह कैसे लड़के से शादी करना चाहती है, इसके जवाब में शिवानी ने बोला जो हमको समझ मेरे काम को समझे मेरे घर में कोई नहीं है उसको समझें, मैं जो काम करूं उसे अपना पूरा सपोर्ट दे। इसके साथ ही सना ने शिवानी से पूछा अगर तुम किसी से बहुत मोहब्बत करती हो लेकिन उस रिश्ते में सुकून नहीं है तो क्या तुम खुश रहोगी। इस सवाल के जवाब में शिवानी ने कहा सुकून नहीं होगा तो हम छोड़कर चले जाएंगे, मोहब्बत एक तरफ। जिसके बाद दीपक कहते हैं की छोड़कर तुम बाइक पर जाओगी या भैंस पर।

काजोल के स्पॉट बॉय का किया था काम, आज हैं करोड़ों के मालिक

शिवानी कुमारी के बारे में

बता दें कि शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अब भी अपने पूरे परिवार के साथ गांव में रहती हैं। शो में आने से पहले उन्होंने बताया की उनके पास कभी खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। लेकिन सोशल मीडिया ने उनकी लाइफ को बदल कर रख दिया। वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​वड़ा पाव गर्ल, पौलमी दास, विशाल, मुनीषा, शिवानी कुमारी को एलिमिनेट किया गया था।

रिहाना-बेयोंसे को पिछे छोड़ अंबानी की शादी में परफॉर्मेंस के Justin Bieber ने किया इतना चार्ज

Tags:

Armaan Malikbigg boss ott season 3Chandrika DixitIndia newsIndia News Entertainmentindianewskritika maliklatest india newsNaezynews indiapolygamySai Ketan Raotoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT