होम / Live Update / Bihar News: सरकारी छुट्टियों पर आया बिहार सरकार का बड़ा फैसला, मचा सियासी बबाल

Bihar News: सरकारी छुट्टियों पर आया बिहार सरकार का बड़ा फैसला, मचा सियासी बबाल

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 28, 2023, 12:25 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar News: सरकारी छुट्टियों पर आया बिहार सरकार का बड़ा फैसला, मचा सियासी बबाल

Bihar News

India News(इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार का एक फैसला फिर से विवादों का कारण बन गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार को छुट्टियों का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया, जिसमें हिंदू तीज त्योहारों में होने वाली छूट्टियों को कम कर दिया। वहीं, मुस्लिम छुट्टियों को बढ़ा दिया है। इस कैलेंडर के जारी होने के बाद बीजेपी ने आरजेडी-जेडीयू की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर कहा, “हिंदू छुट्टियों में कटौती की गई है, जबकि मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार राज्य में इस्लामिक धार्मिक मान्यताओं के आधार पर काम कर रही है। अगर ये छुट्टियां बहाल नहीं की गईं तो सीएम नीतीश कुमार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”

तुष्टिकरण के नेता  बिहार के कुर्सी कुमार- केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस पर कहा,”तुष्टिकरण के नेता  बिहार के कुर्सी कुमार। एक बार फिर, सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा ‘चाचा-भतीजा’ की बात सामने आ गई है। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों की संख्या बढ़ाई जा रही है तो दूसरी तरफ हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जा रही हैं।”

आरजेडी नेता ने क्या कहा

वहीं आरजेडी की तरफ से इस मामले में प्रतिक्रिया आई है। आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा, “भारत सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी किया है कि स्कूलों में उपस्थिति 200 दिनों से अधिक होनी चाहिए। इसलिए, भारत सरकार द्वारा छुट्टियां कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भाजपा इस पर सवाल कैसे उठा सकती है?”

त्योहारों में कैसी रहेंगी छुट्टियां

सराकार द्वारा जारी कैलेंडर में  दिवाली (1), दुर्गा पूजा (3), छठ पूजा (3), और होली (2) छूट्टियां शामिल हैं। हिंदू त्योहारों पर कुल नौ दिन की छुट्टियां होती हैं। वहीं मुस्लिम त्योहारों में शब-ए-बारात (1), ईद-उल-फितर (3), ईद-उल-जोहा (3), मुहर्रम (2), चेहल्लुम (1) शामिल हैं। इसके अलाव  पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन (1) छूट्टी मिलाकर कुल 11 दिनों का अवकाश रखा गया है। 

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Bihar NewsBihar News HindiBihar news hindi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT