इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर उनके फैन्स उनकी प्रेग्नेंसी (Bipasha Basu pregnant)का कयास लगा रहे हैं। बिपाशा (Bipasha Basu) बीती शाम हसबैंड करण सिंह ग्रोवर और फैमिली के साथ डिनर के लिए निकलीं।Bipasha Basu जिस तरह के कपड़ों में आमतया दिखती हैं, उससे हटकर वह काफी लूज़ टॉप में नजर आईं।

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर उनके फैन्स उनकी प्रेग्नेंसी (Bipasha Basu pregnant)का कयास लगा रहे हैं। बिपासा ओवरसाइज ड्रेस में हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आईं, जिनकी तस्वीरें देखकर लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि वह शायद मां बनने वाली हैं।

Read More: Late Rishi Kapoor Last Film Sharmaji Namkeen फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एमेजॉन प्राइम पर 31 मार्च को होगा

जैसे ही सोशल मीडिया पर Bipasha Basu की ये तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए कि लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अनुमान लगाना शुरू कर दिया। लोग कयास लगाते दिखे कि कहीं बिपाशा मां तो नहीं बनने वालीं!
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज

बिपाशा बसु(Bipasha Basu) और करण की मुलाकात ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। इसी के बाद दोनों के बीच डेटिंग शुरू हुई। करण और  बिपाशा (Bipasha Basu) ने साल 2016 में शादी रचाई थी। हालांकि, बताया जाता है कि बिपाशा(Bipasha Basu) के माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उन्होंने दोनों को मना लिया था। इससे पहले करण ने दो शादियां कीं। पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई थी, जससे अलग होने के बाद उन्होंने जेनिफर विंगेट से शादी रचाई थी।

Read More: Taapsee Pannu Starrer Shabaash Mithu Poster Out एक हाथ में बल्ला थामे और दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़े दिख रही है तापसी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube