संबंधित खबरें
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया बड़ा खुलास, शादी के तीसरी रात करती थी…
ब्लैक टी त्वचा के लिए फायदे
Black Tea Benefits for Skin : त्वचा के लिए ब्लैक टी इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि यह कई मायनों में त्वचा को लाभ पहुंचा सकती है। इस पर हुए एक शोध से जानकारी मिलती है कि काली चाय में पॉलीफेनोल मौजूद होता है।
इसका इस्तेमाल अगर सही तरीके व सही मात्रा में किया जाए, तो इससे त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ब्लैक टी एंटीआॅक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होती है, जो त्वचा को मुक्त कणों से होने वाली क्षति से बचाने में मदद कर सकती है।
इसके अलावा, इसमें एंटी एक्ने यानी मुंहासों की समस्या को दूर करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं। यही नहीं, पॉलीफेनोल स्किन लाइटनिंग गुण से भी समृद्ध होता है, जो त्वचा में निखार लाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। लेख में आगे हमने त्वचा के लिए ब्लैक टी के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
READ ALSO : Advantages and Disadvantages of Kantola ककोरा के स्वास्थ्य संबंधी फायदे और नुकसान
ब्लैक टी में पॉलीफेनोल्स होते हैं जो एक औषधीय एजेंट के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं और त्वचा को यूवी-किरणों से बचाने में मदद करते हैं और डीएनए की क्षति से भी लड़ते हैं। ब्लैक टी नॉनमेलानोमा त्वचा के कैंसर के उपचार और फोटोजिंग में भी सहायक होते हैं।
गर्मियों में मिट्टी और पसीने की वजह से स्किन पर पिम्पल्स होने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक टी को पानी में उबालें और ठंडा होने पर उसमें 2 चम्मच दही मिलाकर अच्छे से पेस्ट की तरह बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपके पिम्पल्स जल्द ही दूर होने लगेंगे।
ब्लैक टी में ईसीजीसी (एपिगैलोकैटेचिन-3-गैलेट) होता है। यह यौगिक प्रकृति में एक एंटीआॅक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में काम करता है और इस तरह मुँहासे को कम करने में मदद करता है और कैंडिडिआसिस, डमेर्टाइटिस और वार्ट्स जैसे अन्य त्वचा संक्रमणों से भी लड़ता है।
बढ़ती उम्र को भला कौन रोक सकता है, पर किसी भी महिला को अपनी उम्र दिखाना अच्छा नहीं लगता है। लेकिन अगर आप भी अपनी उम्र को छुपाना चाहते हैं तो ठंडी ब्लैक टी में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और रात को सोने से पहले इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें।
सुबह ठंडे पानी से चेहरा धोएं। त्वचा पर ब्लैक टी या ब्लैक टी का अर्क लगाने से यह लोचदार हो जाता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया(एजिंग प्रोसेस) को धीमा कर देता है।
चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने पर भी सनबर्न की दिक्कत अगर खत्म नहीं होती तो आप नहाने के पानी में चाय की पत्ती डाल लें और तब नहाएं। इससे आपको सनबर्न से होने वाली जलन, खुजली आदि से राहत मिलेगी।
ब्लैक टी कंपाउंड ईसीजीसी एंटी-एड्रीनर्जिक होता है जो तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है। यह त्वचा पर तेल की मात्रा को कम करता है।
ब्लैक टी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। इससे आपकी स्किन टाइट रहती है। इसमें एंटी-एजिंग एलिमेंट्स होने के साथ ही ब्लैक टी में एंटी-आॅक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लामेंटरी एलिमेंट्स भी है जिसकी वजह से यह स्किन को प्रोटेक्ट करती है।
ब्लैक टी से स्क्रब बनाने के लिए व्हाइट शुगर, थोड़ा पानी और ब्लैक टी को अच्छे से मिलाएं। यह मिश्रण आपकी स्किन को नरिश करने के साथ-साथ सॉफ्ट बनाएगा और स्किन के हाइड्रेशन लेवल को भी बनाए रखेगा।
ब्लैक टी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है जो त्वचा की जलन, लालिमा और सूजन को कम करने में मदद करती है। आप ब्लैक टी के अर्क या उन उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं, जिन क्षेत्रों में ग्रीन टी प्रभावित होती है। यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है और सुखदायक प्रभाव प्रदान करता है।
चाय पत्ती आंखों की सूजन और थकान उतारने के लिए परफेक्ट उपाय है। इसके लिए आपको मशक्कत करने की जरूरत नहीं, बस दो टी बैग्स लीजिए और हल्के गर्म पानी में गीला करके 15 मिनट के लिए आंखों पर रखिए।
इससे आपकी आंखों में होने वाली जलन और सूजन कम हो जाती है। चाय में प्राकृतिक एस्ट्रिजेंट होता है, जो आपकी आंखों की सूजन को कम करता है। टी बैग लगाने से डार्क सर्कल भी खत्म होते हैं।
ब्लैक टी की महक स्ट्रॉन्ग और पावरफुल होती है। इसकी महक को आप पैरों की दुर्गंध दूर करने के लिए यूज कर सकते हैं। यूज की हुई चाय पत्ती को पानी में डाल दें और उसमें पैरों को 20 मिनट के लिए डालकर रखें। इससे चाय आपके पैरों के पसीने को सोख लेती है और स्मेल को खत्म करती है।
ब्लैक टी में विटामिन ई और विटामिन बी 2 मौजूद होते है जो त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। विटामिन बी 2 त्वचा को युवा और दृढ़ बनाए रखने में मदद करता है, जबकि विटामिन ई त्वचा की नई कोशिका को विकसित करने में मदद करता है और त्वचा को नरम और चमकदार भी बनाते है।
स्किन इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल करना लाभकारी हो सकता है। ब्लैक टी में कैटेचिन नामक तत्व मौजूद होता है, जो एंटी बैक्टीरियल यानी बैक्टीरिया से लड़ने वाला गुण प्रदर्शित कर सकता है। इसमें फंगस से लड़ने वाले प्रभाव भी पाए जाते हैं।
Black Tea Benefits for Skin
READ ALSO : Mint Health Benefits पुदीना स्वास्थ्य को कैसे लाभ पहुंचाए
READ ALSO : Benefits of Desi Eggs सर्दियों में देसी अंडे खाने के फायदे क्या है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.