इंडिया न्यूज़, Bollywood News: 

बी टाउन कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद अपनी अपकमिंग मूवी ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। बता दें कि अब मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र से अमिताभ बच्चन का लुक जारी कर दिया गया है। वहीं इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन काफी खूंखार नजर आ रहे हैं।

उन्होंने हाथ में एक दिव्य अस्त्र पकड़ रखा है और वह गुस्से में किसी को देख रहे हैं। वहीं पोस्टर पर फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा लिखा गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

Ranbir-Kapoor

अयान मुखर्जी ने लुक जारी करते हुए यह लिखा

बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, ‘गुरु अपने प्रभास्त्र के साथ’ लाइट की तलवार’’ अयान मुखर्जी ने आगे लिखा है, ‘मेरी पहली बार अमिताभ बच्चन से मुलाकात 2016 में हुई थी, तब हम ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि वह प्राचीन भारतीय अस्त्र को लेकर हमेशा से उत्सुक और प्रभावित रहे हैं।’

अमिताभ बच्चन फिल्म में गुरु की भूमिका में आएंगे नजर

बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन गुरु की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अयान मुखर्जी ने बताया कि इंडियन स्पिरिचुअलिटी और मॉडर्न इंडिया का यह संगम उन्हें काफी पसंद आया और मेरे सौभाग्य के कारण उन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करना स्वीकार किया। उन्होंने इसके साथ फिल्म का भाग्य भी बदल दिया।

उन्होंने गुरु की भूमिका के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। आज मेरे मन में उनके प्रति काफी श्रद्धा और उत्साह है। आज हम गुरु का पोस्टर जारी कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने संस्कृत का श्लोक ‘गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:’ लिखा है। अयान मुखर्जी ने आगे जानकारी दी है कि 15 जून को रिलीज हो रहे ट्रेलर में गुरु के और भी रूप देखने को मिलेंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

ये भी पढ़े : ब्लैक एडम ट्रेलर रिलीज, ड्वेन जॉनसन महामानव के रूप में नजर आ रहे हैं नजर