Brainstorming in Delhi to find CM face of Uttarakhand

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बीजेपी उत्तराखंड के सीएम चेहरे(CM FACE) की तलाश के लिए दिल्ली में मंथन कर रही है। पिछले 5 दिनों से कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली में है। इसी बीच उत्तराखंड के बीजेपी विधायक ने खुद को सीएम (CM) उम्मीदवार बताकर सबको चौंका दिया है। ऋषिकेश से लगातार 4 बार विधायक निर्वाचित हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने बयान दिया है कि मैं लगातार 4 बार विधायक निर्वाचित हुआ हूं और मैं भी सीएम पद की रेस में हूं।

ऋषिकेश से लगातार 4 बार विधायक निर्वाचित हुए प्रेमचंद अग्रवाल MLA PREMCHAND Meet Central Minister Rajnaath Singh.

BJP MLA प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “पहली बार उत्तराखंड में मिथक टूटा है और बीजेपी की सरकार दुबारा बनी है। इसलिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक अच्छा नेतृत्व हमें मिले। स्वाभाविक रूप से हम लोग चाहतें हैं कि पिछले 5 सालों में हम लोगों ने जो अच्छा काम किया है ,वो आगे और दोहराएं जायें। यही सभी की इच्छा है और हमारी भी इच्छा है।”

MLA Hrishikesh PREMCHAND.

सीएम की दावेदारी वाले सवाल पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “हमारा हर कार्यकर्त्ता सीएम पद के लिए योग्य है और मैं भी चौथी बार विधायक बना हूं तो इच्छा स्वाभाविक रूप से रहेगी। लेकिन अंतिम निर्णय हाईकमान का रहता है और मेरे हाईकमान का निर्णय सब स्वीकार करेंगे, क्योंकि वो सभी पहलुओं पर विचार करता है।”

CM PUSKAR SINGH DHAAMI

पुष्कर सिंह धामी की सीएम पद की दावेदारी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “धामी जी के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा है और हम लोग जीत कर आयें हैं। हमारी सहानभूति उनके साथ है। हमने पहले ही कहा कि उत्तराखंड में मिथक टूटा है और हम शुरू से कहते आ रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।”

Also Read: Russia Ukraine Crisis 21st day Update : यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी, कम से कम 500 लोगों की मौत

वहीं सीएम पद को लेकर पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक रेखा आर्य ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि, “पिछले 5 दिनों से दिल्ली में उत्तराखंड के नेतृत्व को लेकर बैठकें हुई है और जल्द ही हम निष्कर्ष निकालेंगे। पर्यवेक्षक द्वारा जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी और नेता सदन चुना जायेगा। शीर्ष नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वो सबको स्वीकार होगा।”

Also Read: Bhagwant Mann Took Oath As Punjab CM : भगवंत मान ने संभाली पंजाब की बागडोर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube