इंडिया न्यूज, मुंबई:
BRICS Film Festival : साउथ स्टार धनुष (Dhanush) ‘असुरन’ (Asuran) फिल्म में किए अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कुछ महीनों पहले नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे। अब उनकी झोली में एक और बड़ा अवॉर्ड आ चुका है। अभिनेता को BRICS Film Festival में उनकी फिल्म असुरन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Award) दिया गया है।

धनुष के लिए ये साल बहुत खास रहा है। उनके अभिनय करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस उन्हें करने को मिली और उनके किरदार के लिए उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर खूब सम्मान भी मिल रहा है। पिछले दिनों गोआ में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आयोजन किया गया था। इसी फिल्म फेस्टिवल के साथ ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया।

(BRICS Film Festival) 2019 में आई असुरन एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी

IFFI का 52वां एडिशन 28 नवंबर को समापन की ओर पहुंच रहा था तभी आखिरी दिन इसी मंच पर ब्रिक्स फिल्म के अथॉरिटीज ने 6 फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। इन्हीं अवॉर्ड में एक था धनुष का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड। इस सम्मान से सम्मानित होकर धनुष बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में गरीब किसान की भूमिका कब लिए उन्हें बहुत सराहना मिली है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया से इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी सोशल मीडिया में ये खुशखबरी देने की देर थी।

उनके फैंस की उन्हें बधाई और शुभकामनाओं की लाइन्स लग गई. सब उनके इस अद्भुत काम की तारीफ कर रहे हैं। यह पहली बार था जब इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका से आई फिल्मों को चुना जाता है। आपको बता दें, धनुष को इसी साल बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। 2019 में आई असुरन एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी।

Read More: अहान शेट्टी स्टारर Tadap का एक्शन से भरपूर Trailer रिलीज

Read More: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani रणवीर और आलिया की फिल्म के सेट से तस्वीरें हुई वायरल

Read More: Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding मेहमानों के लिए बुक हुए 40 होटल्स

Connect With Us: Twitter Facebook