BSNL New Prepaid Plans बीएसएनएल ने खेला बड़ा दांव, इतनी कीमत में दे रहा है जबरदस्त ऑफर

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

BSNL New Prepaid Plans बहुत से लोग प्रीपेड प्लान्स की बढ़ोतरी से परेशान है वहीं इसी के बीच बीएसएनएल एकमात्र ऐसी कंपनी बनी हुई है, जिसने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए है। बाकी सभी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में 20% से 25% तक की बढ़ोतरी की हैं। ऐसे में अब बीएसएनएल के फैंस न केवल कीमत के मामले में बल्कि पेश किए जाने वाले बेनिफिट्स के मामले में भी, सबसे अच्छा 28 दिन वैलिडिटी वाला प्लान दे रहा है जिसमे अनलिमिटेड कालिंग बेनिफिट मिल रहा है। (BSNL New Prepaid Plans)

कंपनी ने हल ही में चार नए प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं इनमे एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से काम के प्लान्स में 28 दिनों की वैधता मिलती हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैधता मिल रही है। आइए जानते हैं किस प्लान पर क्या बेनिफिट्स मिल रहे है।

मिलेंगे ये लाभ (BSNL Rs 184 Plan Benefits)

इन नए प्लान्स की लिस्ट में पहला प्लान 184 रुपये का है जिसमे यूजर को प्रति दिन 1GB डेटा मिलेगा। इसके आलावा रोज के 100 SMS और फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है जिसकी वैधता 28 दिन होगी। बीएसएनएल के 185 रुपये (BSNL Rs 185 Plan Benefits) और 186 रुपये वाले प्लान में भी यूजर को समान सुविधाएं मिलती हैं। यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ, 1GB दैनिक डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। (BSNL Rs 186 Plan Benefits)

347 में मिलेंगे ये लाभ (BSNL Rs 347 Plan Benefits)

वहीं बीएसएनएल के 347 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 2GB दैनिक डाटा मिलेगा जिसके साथ, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों की होगी, जिसमें ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड की प्रोग्रेसिव वेब एप सर्विस पर एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का चैलेंज बंडल लाभ भी देखने को मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 112GB डेटा मिलता है।

(BSNL New Prepaid Plans)

Also Read : BSNL New Prepaid Plans 2022 बीएसएनएल ने खेला बड़ा दांव, कम कीमत में दे रहा है शानदार ऑफर

Connect With Us : Twitter | Facebook