Categories: Live Update

Butter Is Beneficial For The Skin रात में सोने से पहले लगाये मक्खन, चमक उठेगा चेहरा

इंडिया न्यूज, मुंबई:

Butter Is Beneficial For The Skin: सर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राइनेस ज्यादा बढ़ जाती है। आप स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए मक्खन का उपयोग कर सकते हैं। मक्खन हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन पर हो रहे पिगमेंटेशन को कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो को भी बढ़ाता है।

स्किन के लिए फायदेमंद है मक्खन (Butter Is Beneficial For The Skin)

मक्खन में विटामिन ई होता है जो त्वचा में कोलेजन बनाए रखने में कारगर है। कोलेजन त्वचा में झुर्रियों को आने से रोकता है और स्किन को हमेशा यंग और खूबसूरत बनाए रखता है। मक्खन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर और एंटी मार्क्स क्रीम का भी काम करता है। आपको बता दे कि घर पर रहकर भी मक्खन को तैयार किया जा सकता है और कैसे आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

घर पर ही मक्खन को कैसे तैयार किया जायें (Butter Is Beneficial For The Skin)

रोजाना दूध से मलाई निकालें और इस मलाई को फ्रीजर में रखते जाएं। जब 2 कप मलाई जमा हो जाए तो इसे फ्रीजर से निकालकर कम से कम 4 घंटे के लिए नॉर्मल तापमान में रख दें।

एक कटोरे में 2 कप मलाई के साथ 2 कप ठंडा पानी डालें।

ब्लैडर में डालकर इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

ब्लैंड करने के बाद आप देखेंगे कि पानी और मलाई अलग हो चुकी हैं।

अब इस मक्खन को एक बाउल में पानी से अलग कर लें।

इस तरह आपका घर का मक्खन तैयार है।

मक्खन से कैसे बनाये मॉइस्चराइजर (Butter Is Beneficial For The Skin)

सबसे पहले आपको मक्खन जैतूल के तेल या शहद की जरूरत होगी।

इन चीजों को आप अच्छी तरह से मिलाएं।

जब ये सॉफ्ट पेस्ट बन जाए तो इसे एयर टाइट डिब्बे में बंद कर फ्रिज में रख लें।

हर रात सोने से पहले इस मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं।

20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इसे रात भर लगा रहने दें।

मक्खन से तैयार मॉइस्चराइजर के जबरदस्त फायदे (Butter Is Beneficial For The Skin)

त्वचा अंदर से हाइड्रेट रहती है।

स्किन की कोशिकाओं को स्वस्थ रखेगा ।

मक्खन में मौजबद विटामिन ई त्वचा को अंदर से हील करेगा ।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को साफ करेंगे।

मक्खन में पाए जाने वाला फॉस्फोलिपिड त्वचा की ऊपरी परत को साफ और सही करता है।

मक्खन में पाए जाने वाले रेटिनॉल त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है।

मक्खन त्वचा पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को आने से रोकता है।

Read more: Which Oils Are Good For Babies इन तेलों से करें शिशुओं की मालिश

Read more : How To Make Sugar Icing At Home घर पर कैसे बनाएं शुगर आइसिंग, और शक्कर से जुड़े आसान ट्रिक्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Editor

Recent Posts

कारोबारियों के खिले चेहरे, मनाली में विंटर सीजन की रौनक

India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में विंटर सीजन…

31 seconds ago

2 जवान बेटियों के बाप साथ ही तलाकशुदा एक्टर संग बिना रिश्ते लिव-इन में रह रही ये हसीना, अब बन चुकी है बिन ब्याही मां भी?

Arjun Rampal  Relationship With Gabriella: गैब्रिएला तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अर्जुन रामपाल के…

1 minute ago

मिल गया संभल की मस्जिद का काला सच? मुगलों से अंग्रेजों तक सभी ने छुपा रखे थे ये मंदिर के सबूत, जानें क्या-क्या मिला

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में यह संरक्षित स्मारक है। अपनो दावे को…

4 minutes ago

कौन है सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, जो कभी स्कूल भी नहीं गई; जानें उनका राजनीति सफऱ

India News (इंडिया न्यूज़),Naseem Solanki:  उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी…

5 minutes ago

Rahul Gandhi ने 6 महीने में कैसे फेल कर दी कांग्रेस की राजनीति? महाराष्ट्र हार में ‘शहजादे’ पर आया ब्लेम

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, दोपहर 12.49 बजे तक,…

8 minutes ago