India News,(इंडिया न्यूज), Paytm,नई दिल्ली: आज -कल टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने तो इसे खाना ही बंद कर दिया है. ये सिर्फ आम जनता का ही नहीं बल्कि देश के बड़ें- बड़ें सेलिब्रिटीज का भी यही हाल. लाल टमाटर ने हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में Paytm ने सस्ते टमाटर बेचने का नया तरीका निकाला है.
जिसके बाद टमाटर को आधी कीमत यानी 70 रुपये किलोग्राम में खरीदा जा सकेगा. यह सुविधा दिल्ली-NCR के लोगों के लिए होगी. टमाटर के दाम में अचानक उछाल आया है. लोग टमाटर को 150 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम में खरीदने को मजबूर हैं.
खबरों के अनुसार, सस्ते टमाटर बेचने के लिए Open Network For Digital Commerce (ONDC) और NCCFके साथ पार्टनरशिप की है. इसकी जानकारी मंगलवार को पेटीएम ई कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL)ने देते हुए कहा कि उसने दिल्ली-NCR में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए पार्टनरशिप की है.
इस पहल से टमाटर खाने वालों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. अब यूजर्स एक सप्ताह में अधिकतम दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकेंगे, जिनकी कीमत 140 रुपये होगी. इसके अलावा फ्री डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: हार्ले डेविडसन X440 के बाद धमाल मचाएगी ये बाइक, लुक बना देगा आपको दीवाना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.