इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Rajya Sabha By Election निर्वाचन आयोग ने केरल और पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। 29 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होगा। केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के बाद से ये दोनों सीट खाली चल रही है। आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनावों की अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा।
मणि ने इस साल जनवरी महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक था। घोष ने भी इसी साल सितंबर महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होना था। चुनाव आयोग ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण केरल की राज्यसभा सीट पर चुनाव टाल दिया था और कहा था कि परिस्थितियों में सुधार के बाद इस बारे में फैसला करेगी।
आयोग ने महाराष्ट्र की एक विधानपरिषद सीट पर उपुचनाव कराने की भी घोषणा की। यह सीट वर्तमान सदस्य शरद नामदेव के निधन से खाली हुई है। आयोग ने 29 नवंबर को इन सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की।
Also Read : UP Election 2022 प्रियंका ने कांग्रेस की उम्मीदें जगाई, वरुण हमदर्द के रूप में उभरे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.