इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Cab Driver Stole Swara Bhasker Groceries In Los Angeles: बॉलीवुड की मल्टीटेलेंटेड एक्टेÑस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने अभिनय के साथ अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाती है। बता दें कि स्वरा भास्कर इन दिनों लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में हैं। इस दौरान स्वरा भास्कर के साथ अजीबोगरीब मामला हुआ, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया।
स्वरा ने बताया कि कैसे कैब ड्राइवर (Cab Driver) उनका सारा सामान (Groceries) लेकर भाग गया। इस अजीब मामले के बारे में पढ़कर फैंस भी धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो स्वरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह द कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के डर से अमेरिका भाग गईं थीं।
वहीं और कुछ यूजर्स ने स्वरा भास्कर का मजाक भी उड़ाया। 24 मार्च को ट्विटर पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके बताया, ‘लॉस एंजेलिस में एक कैब ड्राइवर मेरा राशन और खानपान का सामान लेकर भाग गया है। आपकी कैब ऐप पर इस शिकायत को दर्ज करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा सामान खोया नहीं है बल्कि वह ड्राइवर मेरा सामान लेकर चला गया है। क्या प्लीज मेरा सामान वापस मिल सकता है?’ स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उनका मजाक बनाया।
एक यूजर ने स्वरा के पुराने धरना वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि ऐक्ट्रेस का राशन चोरी हो गया है तो वह धरने पर बैठी हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि चोर के उटपटांग ट्वीट्स भी किए। जिनका इस पोस्ट से किसी भी तरह का कोई लेना देना नहीं है। वहीं वर्कफ्रंट बात करें तो वह शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ शॉर्ट फिल्म शीर कोरमा में नजर आएंगी। इस फिल्म को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा एक अन्य फिल्म जहां चार यार में नजर आएंगी।
Read More: Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई
Read More: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर
Read More: Kya Kar Diya Song जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का सॉन्ग रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया
Shiv Ji's Mata Pita: भगवान शिव के माता-पिता की कथा धर्म और आध्यात्म के गहरे…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कुवैत दौरे का दूसरा…
India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS Prelims Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC)…
Private Part Convert Into Bone: चिकित्सा जगत में एक और हैरान और परेशान करने वाली…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम…
हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए असम मुस्लिम विवाह और तलाक…