इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Cannes 2022 : 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दरअसल महामारी के दौर में यह फेस्टिवल पोस्टपोन हो गया था। ऐसे में कोरोना काल के बाद ये फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर से धूम-धाम से मनाया जाने वाला है। बता दें कि इसी बीच इसके जूरी मेंबर्स की अनाउंसमेंट की गई है। इस जूरी के अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज एक्टर विंसेंट लिंडन बने हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी इस पैनल का हिस्सा बनाया गया है। इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने अपने पोस्ट के जरिए साझा की है।
17 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाले 75वें फेस्टिवल डी कान्स का हिस्सा बन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) काफी ज्यादा खुश हैं। इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए देते हुए दीपिका ने अपने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दीपिका के साथ-साथ जूरी के बाकी सारे मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं।
फेस्टिवल डी कॉन्स ने भी इस बात की ऑफिशियल पुष्टि करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर दीपिका पादुकोण की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडिया की बड़ी स्टार प्रोड्यूसर, समाज सेवी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जोकि 30 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो एक प्रोडक्शंस हाउश का प्रोडक्शंस की भी मालिक हैं, जिसकी शुरूआत उन्होंने अपनी फिल्म छपाक से की थी।’
पोस्ट में आगे लिखा था, ‘दीपिका ने अपने प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को बनाया और उनकी आने वाली फिल्म ‘द इंटर्न’ भी उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जाएगी और उन्होंने अपनी फिल्म गहराइयां और पद्मवत और साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू में अपने प्रदर्शन से कई अवॉर्ड जीते हैं। साथ ही उन्होंने साल 2018 में मानसिक बीमारी के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए एक संस्था का भी निर्माण किया है। हाल में में उन्हें टाइम100 इंपैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।’ बता दें दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Main Hoon Na Fame Zayed Khan का ट्रांसफॉर्मेशन है कमाल का, इतना बदल चुका है एक्टर का लुक!
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!
यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…