• मुख्यमंत्री ने की चंडीगढ़-लंदन के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की मांग

इंडिया न्यूज चंडीगढ़।
Carolyn Rowett Meets Bhagwant Mann : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ कैरोलिन रोवेट को कहा कि वह लंदन से चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानों को प्रमुख प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के लिए भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर के समक्ष मुद्दा उठाएं।

पंजाब और यूके की बिना रूकावट यात्रा कर सकेंगे लोग Carolyn Rowett Meets Bhagwant Mann

सीएम के साथ उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात करने के मौके पर विचार-विमर्श के दौरान कैरोलिन रोवेट ने कहा कि वह निश्चित रूप से उड़ानें शुरू करने का यह मुद्दा ब्रिटिश हाई कमिश्नर के समक्ष उठाएंगे, जिससे यू.के. में बसने वाले पंजाबी प्रवासी लोगों के अलावा यूके के पड़ोसी राज्यों में बसने वाले लोग भी पंजाब और यूके की बिना रूकावट यात्रा कर सकें। उन्होंने भगवंत मान को उनके नेतृत्व अधीन राज्य में सरकार बनाने के लिए भारी जनादेश हासिल करने के लिए भी बधाई दी।

पंजाब के साथ कई राज्यों को मिलेगा लाभ

मान ने कैरोलिन रोवेट को बताया कि चंडीगढ़ अंतरराष्टरीय हवाई अड्डा यूटी चंडीगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करता है। Carolyn Rowett Meets Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री को पराली जलाने और बायोमास प्रबंधन के खतरे से निपटने के लिए नवीनतम तकनीकों के बारे में अवगत करवाते हुए कैरोलिन रोवेट ने इन क्षेत्रों में प्रौद्यौगिकी प्रदान करने पर गहरी रूचि जाहिर की।

उन्होंने राज्य खेल यूनिवर्सिटी के साथ आपसी तालमेल के आधार पर कुछ नए कोर्स शुरू करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की। Carolyn Rowett Meets Bhagwant Mann

Read More : Anti Gangster Task Force In Punjab : अब पंजाब में होगा गैगेंस्टरों का सफाया, सीएम ने डीजीपी को एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स बनाने के आदेश दिए

Read More : Corona In China : शी जिनपिंग की जीरो-कोविड पालिसी से चीन में बिगड़े हालात, खाने से लेकर अस्पताल तक नसीब नहीं हो रहे

Read More : Disadvantages Of Selfie सेल्फी के चक्कर में लोग कराने लगे सर्जरी

READ Also : Eczema Disease Prevention : एग्ज़ीमा की बीमारी इन कारणों से बड़ सकती

है

Connect Us : Twitter Facebook