इंडिया न्यूज, मुम्बई :
Carryminati Roast Joginder जोगिन्दर यादव उर्फ़ थारा भाई जोगिन्दर जो पिछले कुछ समय से अपनी वीडियोस के जरिये प्रसिद्धि पाने मे पूरी तरह सफल रहे है। उनके यूनिक वीडियोस बनाने के स्टाइल से वह प्रसद्धि प्राप्त कर रहे है हरयाणा के हिसार मे रहने वाले जोगिन्दर पिछले काफी समय से अपनी वीडियोस बना रहे थे।
ये सुर्ख़ियों का विषय तब बने जब यूटयूब इंडिया के कई रोस्ट क्रिएटर्स टिकटोक और इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बना रहे थे। काफी लंबे इंतजार के बाद इन्ही वीडियोस के जवाब में अजय नागर उर्फ Carryminati ने भी एक नया रोस्ट वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
वीडियो की शुरुआत में Carry ताऊ से बात करते है और कोई पीछे से उन्हें छपरी बोलता है आप सभी जानते है वह कौन है। शानदार डायलॉग्स के साथ विडिओ को आगे बढ़ाते हुए Carry जोगिन्दर की पुरानी क्लिप्स दिखते है और फिर उनपर कड़े तंज कस्ते है। वीडियो पर महज 2 दिन के अंदर ही 1 करोड़ 71 लाख से भी ज्यादा व्यूज हो गए है। फैंस उनके वीडियोस को काफी पसंद करते हुए कमेंट कर रहे है ‘Old Carry is Back ”
Dhiru monchik और देविका गुप्ता जैसे कई सारे यूट्यूब क्रिएटर्स ने जोगिन्दर पर वीडियो बनाई और उसके अनूठे वीडियो और उनके स्टाइल का मजाक किया इससे क्रिएटर्स को व्यूज तो मिले पर जोगिन्दर को इसपर गुस्सा आया तब उन्होंने अपना पहला गाना निकाला जिसका नाम ‘Bawander ‘ था।
Carryminati Roast Joginder
Also Read : ‘Bhuchal’ Song Deleted by Youtube India जोगिन्दर का गाना ‘भूचाल’ हुआ यूट्यूब से डिलीट
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…