होम / Live Update / Center Gave Relief to Punjab Government And Farmers ,जानिए क्या बड़ा फैसला किया

Center Gave Relief to Punjab Government And Farmers ,जानिए क्या बड़ा फैसला किया

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 30, 2021, 7:02 am IST
ADVERTISEMENT
Center Gave Relief to Punjab Government And Farmers ,जानिए क्या बड़ा फैसला किया

Center Gave Relief to Punjab Government And Farmers

Center Gave Relief to Punjab Government And Farmers Know What Was The Big Decision
धान की खरीद के लिए 35,712.73 करोड़ रुपए की सीसीएल मंजूर
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निरंतर और निजी यत्नों के स्वरूप खरीफ की फसल के खरीद सीजन 2021-22 के दौरान धान की खरीद के लिए अक्टूबर 2021 के अंत तक 35,712.73 करोड़ रुपए की नगद ऋण सीमा (सीसीएल) की मंजूरी मिल गई है और रबी सीजन से संबंधित फूड क्रेडिट खाते की नगद निकासी की समय सीमा जुलाई 2022 के अंत तक बढ़ा दी गई है।

Also Read: Punjab CM Strict on illegal Construction, पढ़िए क्या कहा

नवंबर तक खाते में आ जाएगी सारी राशि

बताने योग्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने धान की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी गई 42,013 करोड़ रुपए की राशि के मुकाबले 35,713 करोड़ रुपए की सीसीएल को मंजूरी दे दी है और बाकी बची 6300 करोड़ रुपए की राशि नवंबर 2021 के नजदीक उस महीने के दौरान धान की खरीद के लिए जारी की जाएगी।

सीएम ने किया केंद्र सरकार का धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने राज्य को निर्विघ्न खरीद के लिए सीसीएल जारी करने में सहायता के लिए निजी दखल देने के लिए केंद्रीय खाद्य सचिव का धन्यवाद किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि चन्नी ने 24 सितंबर को यह मामला केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे के साथ मुलाकात के दौरान उठाया था। मुख्यमंत्री ने पांडे को मौजूदा खरीद सीजन के दौरान धान की निर्विघ्न और सुचारू खरीद सुनिश्चित बनाने के लिए सीसीएल की जल्द मंजूरी के लिए आरबीआई के समक्ष यह मामला उठाने के लिए कहा था।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT