इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chandigarh Kare Aashiqui : आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यूज हैं। फिल्म रिव्यू की बात हो और कमाल आर खान (केआरके) का जिक्र न हो, ये तो संभव ही नहीं है। केआरके ने इस फिल्म को लेकर कई सारे ट्वीट्स किए हैं। उनकी रिव्यू की तरह ट्विट्स भी अतरंगी हैं।
खैर, KRK ने फिल्म रिव्यू को जेंडर बायस्ड कर अपने तरीके से परोसा है। इस ट्वीट के बाद भी केआरके बाज नहीं आए, लगातार ट्वीट्स की बौछार कर दी हैं। हम आपको उनके हर एक ट्वीट से वाकिफ करवाते हैं। सबसे पहला ट्वीट करते हुए केआरके लिखते हैं, मैं दो लड़कों का सॉफ्ट पॉर्न देख रहा हूं।
वहीं अपने अगले ट्वीट पर केआरके ने लिखा, इस सॉफ्ट पॉर्न की क्या भयानक शुरूआत है. 200 लोगों के थिएटर में, मैं केवल अकेले बैठा हूं। उनका अगला ट्वीट है, सॉरी मैं गलत था, #ChandigarhKareAashiqui सॉफ्ट पॉर्न नहीं हैं बल्कि यह पंजाबी सॉफ्ट पोर्न फिल्म है।
केआरके लिखते हैं, इंटरवल हो चुका है.#ChandigarhKareAashiqui पूरी तरह गलत है। फिल्म का नाम सेक्स इन चंडीगढ़ होना चाहिए। इस सॉफ्ट पॉर्न का हर डायलॉग सेक्स शब्द से जुड़ा है।
नॉर्मल सेक्स, बॉय सेक्स, गे सेक्स, हर डायलॉग पंजाबी में है। मेकर्स अश्लील हैं। अपने ट्वीट में केआरके लिखते हैं, फिल्म सेक्स इन चंडीगढ़ पूरी तरह से अश्लील है। इसमें गे सेक्स परोसा गया है, जो शेमफुल है। मैं इस बात से सहमत हूं कि बहुत से गे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्में गे और सेक्स स्टोरी पर बननी चाहिए। मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहना चाहूंगा कि इस खराब फिल्म में दर्शकों को दिलचस्पी नहीं होगी।
Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review समाज की दकियानूसी सोच से परे हैं फिल्म की लवस्टोरी
Connect With Us : Twitter Facebook