ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Cheetah in MP: 24 दिन बाद फिर कूनो नेशनल पार्क में लौटी मादा चीता आशा, जंगल से चली गई थी बाहर

Cheetah in MP: 24 दिन बाद फिर कूनो नेशनल पार्क में लौटी मादा चीता आशा, जंगल से चली गई थी बाहर

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : June 14, 2023, 2:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Cheetah in MP: 24 दिन बाद फिर कूनो नेशनल पार्क में लौटी मादा चीता आशा, जंगल से चली गई थी बाहर

India News

India News (इंडिया न्यूज़), Cheetah in MP: पिछले 24 दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर घूम रही मादा चीता आशा को अब वापस कूनो नेशनल पार्क आ गई है। मादा चीता आशा को ट्रेंकुलाइज कर कूनो नेशनल पार्क क्षेत्र के पालपुर जंगल में छोड़ा गया है मानसून की दस्तक से पहले कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रहे छह चीतों को भी खुले जंगल में छोड़ा जाना है।

जंगल से बाहर निकल गई थी मादा चीता 

कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रही मादा चीता आशा 19 मई को कूनो से बाहर निकल गई थी, इस दौरान आशा पांच दिन तक मोरावन-टिकटोली के बीच रही इसके बाद आशा 25 मई को वापस शिवपुरी जिले में आ गई थी। इसके बाद मादा वह अशोकनगर बार्डर तक पहुंची, वहां से कूनो नेशनल पार्क का अमला मादा चीता आशा को ट्रैंकुलाइज कर लाया उसे पालपुर के जंगल में छोड़ा गया है।

जंगल में 200 किमी तक घूमी 

19 मई से कूनो नेशनल पार्क के क्षेत्र से बाहर घूम रही आशा ने इस दौरान पूरे 200 किलोमीटर का जंगल नाप दिया है कूनो क्षेत्र से बाहर घूम रही आशा की चिंता में कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन खासा परेशान था। मादा चीता पर की निगरानी करना भी कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के लिए खासी मुसीबतों का सबब बन रहा था, हालांकि जैसे-तैसे अब मादा चीता आशा वापस कूनो क्षेत्र में आ गई है इससे पहले नर चीता पवन भी कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन क्षेत्र से बाहर चला गया था नर चीता पवन तो यूपी की बार्डर तक पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: शांति की कोशिशों के बावजूद मणिपुर में गोलीबारी, हिंसा में 9 लोगों की मौत

Tags:

kuno national parkMP newsmp news in hindiएमपी न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT