संबंधित खबरें
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
Chemical Peeling For Glowing Skin सुंदर और चमकदार त्वचा कौन नहीं चाहता। इसके लिए आप न जाने अपने चेहरे पर कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स और चीजें उपयोग करते हैं। लेकिन इससे आपको मन चाहे रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं। लेकिन अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो इसके लिए आपको केमिकल पील ट्रीटमेंट लेने की आवश्यकता होती है।
इसके उपयोग से आपकी कई त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी जल्दी ठीक हो जाती हैं। कुछ समय से केमिकल पील ट्रीटमेंट का ट्रेंड में है, तो आइए आज हम आपको केमिकल पील ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इसको यूज करते वक्त इन बातों का ध्यान अवश्य रखें।
ये किसी भी मास्क को लगाने का सबसे पहला स्टेप हो सकता है। आपको ये ध्यान रखना है कि आप अपने चेहरे को साफ पहले करें और उसके बाद ही आगे बढ़ें।
अगर आप अपने चेहरे की सफाई ठीक तरह से नहीं करते हैं तो ये हो सकता है कि आपका मास्क स्किन की लेयर तरह पहुंचे ही न और ये कुछ मामलों में एक्ने और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का कारण भी बन सकते हैं। ये बहुत जरूरी है कि आप मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें।
कई मास्क ऐसे होते हैं जिनके लिए नम चेहरा उपयुक्त होता है। ऊक फेस मास्क्स भी उनमें से एक होते हैं और इसलिए ये जरूरी होता है कि नम चेहरे पर वो लगाए जाएं, लेकिन पील आफ मास्क के साथ आपको ये गलती नहीं करनी चाहिए।
पील आफ मास्क को गीले चेहरे पर लगाने से वो असर भी नहीं दिखाता है और साथ ही साथ कुछ तरह की स्किन कंडीशन का कारण भी बन सकता है। इसलिए ये ध्यान रखें कि पील आॅफ मास्क या होम पील का इस्तेमाल करते समय ये गीला न हो।
अब बारी आती है तीसरी स्टेप की और ये बहुत जरूरी है कि आप इस स्टेप में अपने चेहरे पर बहुत ही पतली लेयर लगाएं। ये चेहरे और गले दोनों में लगाएं और ये ध्यान रखें कि मोटी लेयर चेहरे पर लगाने से आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं क्योंकि इसे निकालने में चेहरा ज्यादा खिंचेगा।
कई लोगों की आदत होती है कि वो इसे बहुत ज्यादा देर चेहरे पर छोड़ देते हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि केमिकल पील असल में बहुत ज्यादा केमिकल्स वाले होते हैं और अगर इसे आप ज्यादा देर के लिए छोड़ देंगे तो स्किन पर उतना ही ज्यादा केमिकल एक्सपोजर होगा। इसे 6-7 मिनट के लिए ही रखें।
अधिकतर लोग ये गलती करते हैं कि किसी भी तरह का मास्क लगाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज नहीं करते हैं। ये सही तरीका नहीं है। आपको मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए नहीं तो चेहरा हाइड्रेट नहीं रहेगा।
(Chemical Peeling For Glowing Skin)
Read Also : How To Use Eyeliner आईलाइनर से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती, जानें सही तरीका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.