India News (इंडिया न्यूज़), Chennai: DMK पार्टी के नेता और तमिलनाडू के बिजली विभाग के मंत्री सेथिल बालाजी को मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को कावेरी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। मालूम हो की ED के द्वारा उनके आवास पर छापामारी के एक दिन बाद उन्हें ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के वक्त सेथिल बालाजी के सीने में दर्द की समस्या बताई थी।
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Power Minister V Senthil Balaji shifted to Kauvery Hospital after the order of Madras High Court
He was arrested by Enforcement Directorate in connection with a money laundering case https://t.co/Lx6Cd3lSPR pic.twitter.com/UwtTlzV3BY
— ANI (@ANI) June 15, 2023
वहीं डॉक्टर्स ने सेथिल बालाजी की मेडिकल रिपोर्ट जारी करते हुए, उनके एंजियोग्राम किया था। जांच में उनके सीने में तीन बिलॉक दिखे, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी बाईपास सर्जरी करने की सलाह दी थी।
बता दें कि जब सेथिल बालाजी के निवास में छापेमारी की गई थी, तो वो उस वक्त मॉर्निंग वॉक पर थे। वहीं चापेमारी के एक बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी पार्टी DMK लगातार उन पर लगे आरोप को नकार रही हैं। इसके अलावा पार्टी इसे बीजेपी की चाल करार दे रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.