Chhawla Gang Rape Case: दिल्ली के छावला में साल 2012 में एक 19 वर्षीय महिला के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले सुप्रीम कोर्ट ने आज 7 नवंबर को सुनवाई की है। कोर्ट ने सजा पाने वाले तीनों दोषियों को बरी कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में तीनों दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। मगर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला बदल दिया है और तीनों आरोपियों को बरी करने का फैसला सुना दिया है।