इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Children Forgot To Write Due To Corona:वैसे तो कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया में ना जाने कितने लोगों को मौत के मुंह में डाल दिया। कोरोना की वजह से सेहत के साथ-साथ लोगों की निजी जिंदगियों में भी काफी बदलाव हुआ। लोगों के खान-पान से लेकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक में फर्क पड़ा है। कई बच्चों की आनलाइन पढ़ाई के कारण लिखने की आदत तक छूट गई है,लिखने की स्पीड कम हो गई। तो आइए जानते हैं कि कोरोना से बड़ों से लेकर बच्चों तक में क्या फर्क पढ़ा है।
इसकी सबसे बड़ी वजह है आनलाइन क्लास का शुरू होना। आॅनलाइन परीक्षा से भी बच्चों का मानसिक विकास कमजोर हो गया। आनलाइन क्लास में बच्चे कई बार कम्प्यूटर या मोबाइल का कैमरा आॅफ कर देते हैं। इससे टीचर को पता ही नहीं चलता है कि आखिर बच्चा पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है या नहीं। बच्चों को होमवर्क की भी टेंशन नहीं रहती है। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि अगले दिन कोई टीचर कॉपी चेक नहीं करता है।
किसी भी अक्षर को छोटा या बड़ा लिखना। एक लाइन में लिखने के बजाय ऊपर-नीचे लिखना। एक-एक शब्द के बीच ज्यादा जगह छोड़कर लिखना। गलत दिशा में लिखना। गलती होने पर अक्षरों को गंदे तरीके से काटना। एक के ऊपर एक यानी ओवर राइटिंग करना।
बच्चा पेन और पेंसिल नहीं पकड़ता तो ग्रिप को चेक करें। अगर बच्चा पेन या पेंसिल को अंगूठे, मध्यमा अंगुली और तर्जनी उंगुली से पकड़ रहा है तो ठीक है। पेंसिल या पेन को बहुत टाइट से पकड़ने पर हाथ थक जाता है और राइटिंग खराब होने लगती है। फटाफट होमवर्क खत्म करो, इस बात का दवाब न डालें। इस चक्कर में बच्चे राइटिंग खराब करते हैं। उनसे होमवर्क खेल-खेल में करवाएं। बच्चों को पहले किसी भी शब्द का एक-एक अक्षर लिखना सिखाएं और फिर पूरे शब्द को एक साथ लिखना। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। इस दौरान बच्चे को बताएं कि दो अक्षरों और दो शब्दों के बीच कितनी जगह छोड़नी चाहिए।
बच्चे क्लास में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। स्मार्टफोन से पढ़ाई की आदत पड़ चुकी है। राइटिंग बिगड़ गई है। ग्रामर की गलतियां ज्यादा करने लगे हैं। पेन/पेंसिल से लिखने की स्पीड कम हो गई है। लिखने पर हाथ दर्द होने लगे हैं। कहां से लिखना शुरू करें, ये सोचने की क्षमता कम हो गई है।
अपने किसी दोस्त को लेटर लिखने के लिए कह सकते हैं। कविता लिखवाएं और सबसे अच्छा लिखने वाले को प्राइज दें। अलग-अलग तरह के कार्ड बनाएं और उसमें अच्छी बातें लिखने को कहें। ड्रॉइंग बनाकर उसका शीर्षक लिखने के लिए कहें।
Children Forgot To Write Due To Corona
READ ALSO: Choose The Right Bag For The Back: क्या गलत तरीके से बैग टांगना शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान?
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…