होम / Live Update / 20 सालों तक मौत का खेल खेलती रही महिला, इस चीज से रोज कूटती थी मसाला

20 सालों तक मौत का खेल खेलती रही महिला, इस चीज से रोज कूटती थी मसाला

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 3, 2024, 10:02 am IST
ADVERTISEMENT
20 सालों तक मौत का खेल खेलती रही महिला, इस चीज से रोज कूटती थी मसाला

Woman Uses Hand Grenade As A Hammer

India News (इंडिया न्यूज़), Woman Uses Hand Grenade As A Hammer: हम सभी के साथ ऐसा होता है कि हम किसी भी चीज का सस्ता विकल्प ढूंढ लेते हैं। इससे हमारे कुछ पैसे बच जाते हैं और कई बार क्रिएटिविटी का भी पूरा इस्तेमाल हो जाता है। हालांकि, ऐसी आदत कई बार महंगी भी साबित हो सकती है। हाल ही में एक ऐसी ही महिला की कहानी सुर्खियों में आई, जिसका जुगाड़ू हथौड़ा दरअसल मौत का हथियार बन गया। महिला पिछले 20 सालों से हथौड़े का इस्तेमाल कर रही थी। कील ठोकने, अखरोट तोड़ने और दूसरे घरेलू इस्तेमाल की वजह से हथौड़ा लगभग खराब हो गया था। जब उसे सच्चाई पता चली तो वह दंग रह गई।

  • 20 सालों तक मौत से खेल रही थी महिला
  • इस तरह सच्चाई का चला पता

20 सालों तक मौत से खेलती रही महीला

ये घटना चीन की बताई जा रही है। यहां रहने वाली 90 साल की एक महिला ने अपनी जिंदगी के दो दशक ऐसी नासमझी में बिताए कि जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह कुछ बोल नहीं पाई। जिसे वह हथौड़ा समझ रही थी, वह दरअसल एक ‘बम’ था! महिला का उपनाम क्विन है और स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चीन के हुबेई प्रांत के जियांगयांग में रहती है वह हथौड़े से हर सख्त चीज को तोड़ देती थी। हाल ही में जब कुछ लोग उसके पुराने घर को तोड़ने गए तो उन्हें यह हथौड़ा मिला। उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि यह हथौड़ा है और पिछले 20 सालों से जब भी महिला इसका इस्तेमाल करती थी तो वह अपनी जान जोखिम में डाल रही थी। Woman Uses Hand Grenade As A Hammer

चंद पैसे में भगवान के बगल में बनेगा घर, चर्च के वायरल वीडियो का जाने क्या है सच

‘बम’ से पीसती थीं मसाले Woman Uses Hand Grenade As A Hammer

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह इसका इस्तेमाल मसाले पीसने, मेवे तोड़ने और कील ठोकने के लिए करती थी। जैसे ही पुलिस को हथौड़े के बारे में पता चला तो वे वहां पहुंच गए और इसे जांच के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि यह वाकई चाइनीज टाइप 67 हथगोला था, जिससे दादी 20 सालों से मसाले पीस रही थीं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसे नष्ट कर दिया गया है ताकि आगे कोई नुकसान न हो। दादी की बात करें तो वह किस्मतवाली थीं कि इतने दिनों तक मौत का खेल खेलने के बाद भी वह जिंदा बच गईं।

ये है सिक्किम का सिद्धि विनायक मंदिर, दर्शन मात्र के लिए करोड़ों मील दूर से आते है भक्त

Tags:

India newsIndia News Viralindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT