Chittorgarh Fort is a Sign of The History of Rajputs
राजपूतों के इतिहास की निशानी चित्तौड़गढ़ का किला
इंडिया न्यूज ।
Chittorgarh Fort is a Sign of The History of Rajputs राजपूतों के इतिहास की निशानियों में से एक राजस्थान मेंं स्थित चित्तौड़गढ़ का किला। यह किला भारत में स्थित सबसे बड़ा किला है । जिसका निर्माण 7वी शताब्दी में मौर्य शासन में हुआ था ।
इस किले के अंदर दीवारों पर हस्तशिल्प व वास्तुकला के नमूनें देखने को मिलेंगे । जो भारत की आजादी, साहस, बलिदान और प्राचीन प्रतिमा के साक्ष्य के तौर पर पूरे विश्व में जाना जाता हैं। यह किला कई कहानियों का गवाह है जो राजपूतों के इतिहास व हुकूमत की निशानी दर्ज करवाता है । तो आइए जानते हैं कि यह किला इतना ऐतिहासिक क्यों हैं और क्या है इसका इतिहास ।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित इस किले का निर्माण 7वीं शताब्दी में स्थानीय मौर्य शासकों द्वारा किया गया था। इस किले को कई लोग पद्मावत फोर्ट, चित्रकोट के नाम से भी जानते हैं। ये किला भारत के राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।
इस किले का इतिहास काफी रोचक और पुराना है। इसके निर्माण के लिए एकमत साक्ष्य नहीं मिले है । क्योंकि अलग -अलग इतिहासकार इसे महाभारत व मौर्य शासन का मान रहें है ।
यह किला पूरे विश्व में भारत के सबसे बड़े किले और अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है। साथ ही, इस किले को राजस्थान राज्य का गौरव भी कहा जाता है। यह किला 700 एकड़ भूमि में फैला हुआ है ।
वहीं लगभग 13 किलोमीटर की परिधि में बना है। इस किले की संरचना काफी खूबसूरत और आकर्षक है। किले की दीवारों पर अनेक खूबसूरत डिजाइन और शिलालेखों बने हुए है । इसे किला में प्रवेश के लिए 7 द्वार बने हुए है । गंभीरी नदी के पास बसे किले के अंदर और इसके आसपास कई तरह की गुफाएं, झील, मंदिर और एक प्राचीन सुरंग भी देख सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ किला भारत का सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक किला है । जिसे यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है। यह व्यापक रूप से अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यह राजस्थान के सबसे बड़े और पुराने किले में से एक है। इसके अलावा, ये किला ट्रेकिंग स्थलों के लिए भी लोकप्रिय है। क्योंकि आपको किले तक पहुंचने के लिए कई ट्रेकिंग मार्ग मिलेंगे। पर्यटक दूर-दूर से ट्रेकिंग करने आते हैं। अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, तो इस किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इस किले के अंदर आप राजा,महाराजाओं के समय की प्रसिद्ध जैसे विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ, राणा कुंभ महल, रानी पद्मावती महल, कुंभ श्याम आदि हस्तशिल्प कला के नमूनें मिलेंगे । जो आपकों प्राचीन समय से जोड़नें की कोशिश करेंगे । साथ ही, आप राजस्थान की संस्कृति और फेमस व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह शहर विश्व भर में अपनी हस्तशिल्प कलाओं के बारे में भी जाना जाता है । हालांकि, राजस्थान में मौजूद सभी किलों में यह किला सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।
अगर आप अकेले या परिवार सहित किला घूमने के इच्छुक है तो आप इससे महीनें के किसी दिन भी देख सकते है । लेकिन अगर आप सितंबर से मार्च के बीच के महीनों में देखोगें तो सबसे अच्छा रहेगा । इन महीनों में मौसम मिला जुला सा होता है ।
अगर आप चित्तौड़गढ़ किले की सैर करने के इच्छुक हो तो यह सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है । वहीं इसको देखने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक निश्चित है । आप परिवार सहित किसी दिन भी किले को देख सकते है । इस किले की सैर करने के बाद यकीनन आपको बहुत अच्छा लगेगा।
Chittorgarh Fort is a Sign of The History of Rajputs
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक मेले के दौरान झूले…
Women Naga Sadhus: आपको बता दें कि, पुरुष नागा साधुओं की तरह ही महिलाएं भी…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow road collapsed: नोएडा का विकास नगर लगातार नोएडा की सड़क धंसने…
Year Ender 2024 Sports: पेरिस ओलंपिक, टी20 वर्ल्ड कप, डायमंड लीग फाइनल, महिला हॉकी में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं।…