इंडिया न्यूज़, Hollywood News:
हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि इस ट्रेलर को इसके मेकर्स और एक्टर्स ने जारी किया है। वहीं बता दें कि यह ट्रेलर पहले वाले ट्रेलर से भी खास और एक्शन से भरपूर है। इसमें गॉड्स के बीच होने वाली अग्रेसिव लड़ाई देखने को मिल रही है।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) क्रिस हेम्सवर्थ को गॉड ऑफ थंडर के रूप में वापस लाता है लेकिन इस बार, उनके पास लेडी थोर यानी जेन फोस्टर है। इस किरदार को नताली पोर्टमैन ने निभाया है। कपल थोर की जोड़ी की एक साथ गोर द गॉड बुचर से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। गोर द गॉड बुचर का किरदार क्रिश्चियन बेल ने निभाया है।
आपको बता दें कि पहले ट्रेलर ने ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की घटनाओं के बाद हमारे पॉट-बेलिड थोर की एक झलक दी थी। नया थोर: लव एंड थंडर ट्रेलर इससे कहीं ज्यादा ग्लिंप्स देता है। वहीं नए ट्रेलर में, थोर ने असगर्डियन्स को सूचित करता है कि एक क्रेजी है, जो हम सभी का अंत चाहता है। हमें कुछ करना चाहिए। इसके बाद जब वह गोर से लड़ने की तैयारी करता है, तो वाल्करी थोर को नई चुनौतियों के बारे में बताता है।
वहीं इसके बाद इसके बाद थोर और गोर के बीच एक इंटेंसिव लड़ाई की झलक देखने को मिलती है। थोर और जेन फोस्टर भी एकजुट होकर गोर से लड़ने के लिए तैयार होते हैं। वहीं, कई कॉमेडी सीन भी देखने को मिलते हैं, जिस पर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।
आपको बता दें कि इस ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि ‘थोर: लव एंड थंडर’ के लिए टिकट बुकिंग खुल चुकी है। फिल्म 8 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होनी है। यानी लगभग 25 दिन पहले ही आॅडियंस टिकट बुक कर सकती है। ‘थोर: लव एंड थंडर’ भारतीय सिनेमाघरों में 7 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
बता दें कि ‘थोर: लव एंड थंडर’ स्टैन ली और जेसन आरोन की कॉमिक्स पर आधारित है, फिल्म की स्क्रिप्ट वेट्टी और जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने लिखी है। फिल्म को केविन फीगे ने प्रोड्यूस किया है। विक्टोरिया अलोंसो, लुई डीह्णएस्पोसिटो और टॉड हॉलोवेल इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : अनुष्का शर्मा ने ऑरेंज कलर की मोनोकनी में दिखाएं किलर पोज, फैंस बोले- हॉटी
ये भी पढ़े : ब्रह्मास्त्र’ से सामने आया मौनी रॉय का फर्स्ट लुक, कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…