इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Cirkus Movie First Look: बॉलीवुड के माचोमैंन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी अभिनय के साथ-साथ अपने सोशल एक्टिविटी के बदौलत भी चर्चा में रहते हैं। वहीं बता दें कि रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस को लेकर बिजी है। बता दें कि इस मूवी के रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड अदाकारा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आएंगी। बता दें कि इस वक्त रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जो कि हाल ही में सामने आई है।

दरअसल रणवीर सिंह ने पूजा हेगड़े के साथ अपनी आने वाली फिल्म सर्कस का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। ऐसे में दोनों पहली बार साथ नजर आ रहे हैं और ये एक रेट्रो लुक (Retro look) है, आपको इसे देखकर काफी खुश होने वाले हैं। यह फिल्म द कॉमेडी आॅफ एरर्स पर आधारित है, जिसने गुलजार पंथ कॉमेडी, अंगूर को प्रेरित किया और 1960 के दशक में सेट किया गया था। वहीं फोटो में रणवीर ने हाफ स्लीव वाली स्ट्राइप्ड पोलो नेक ब्राउन और व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी। पूजा हेगड़े पीले रंग का स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी पहने हुए थी।

Read More: Tina Munim Birthday अनिल अंबानी के साथ टीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी जैसी है

Read More: Sherlyn Chopra Birthday इंटरनेशनल मैग्जीन प्लेबॉय के लिए कर चुकी हैं न्यूड फोटो शूट

Read More: Shaktimaan Film Teaser Out देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी

Read More: Marvel Studios New Movie Doctor Strange in the Multiverse of Madness इस बार मूवी में शामिल होंगे फॉक्स कैरेक्टर्स

Connect With Us : Twitter Facebook