इंडिया न्यूज़, OTT News :
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं। ऐसे में वो एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक्ट्रेस जल्द ही सिटेडल में नजर आएंगी जिसमें उनका दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं अब इस बेव सीरीज को लेकर लेटेस्ट खबर सामने आ रही है।
प्राइम वीडियो का दूसरा महंगा प्रोजेक्ट बन गई
रिपोर्ट के मुताबिक, सिटेडल वेब सीरीज का शुरुआती बजट 160 मिलियन डॉलर रखा गया था लेकिन फिल्म बनते-बनते इसका आंकड़ा बढ़ता चला गया। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, 75 मिलियन डॉलर फिल्म के निर्माण में जुड गए और ये एक ओवर बजट फिल्म बन गई है। इसके पीछे की वजह को क्रिएटिव डिफरेंसेज बताया जा रहा है। इसी के साथ खबर है कि, इसका बजट बढ़ने से ये प्राइम वीडियो का सबसे दूसरा महंगा प्रोजेक्ट बन गया है।
प्रियंका ने शेयर की थी सेट से फोटो
आपको बता दे कुछ दिनों पहली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जो कि उनके शूटिंग के दौरान की थी। इसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान देखने को मिले थे। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा था। ‘क्या आपने भी वर्कप्लेस पर ऐसे मुश्किलों का सामना किया है?’ इस फोटो को देखकर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए थे। हालांकि ये वेब सीरीज कब आएगी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें, इससे पहले भी प्रियंका अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको में भी लीड रोल में नजर आ चुकी हैं जिसमें उन्होंने स्पेशल एजेंट का किरदार निभाया था।