रोहित रोहिला, Punjab News। CM Bhagwant Maan : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में कडे एक्शन को देखने के बाद अब पार्टी के विधायक और मंत्री भी अलर्ट हो गए है। क्योंकि मान द्वारा अपनी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) विजय सिंगला (Vijay Singla) को कैबिनेट से बर्खास्त करने के साथ सलाखों के पीछे पहुंचाने को लेकर कोई रियायत नहीं बरती।
ऐसे में अब पार्टी के विधायकों और मंत्रियों का चिंता करना भी लाजिमी है कि अगर उन्होंने ऐसा कोई काम किया तो अगला नंबर उनका भी लग सकता है। इस मामले में बाद सीएम खुद भी अपने मंत्रियों एवं विधायकों को लेकर अलर्ट हो गए है।
इसके अलावा अब मान अपने कैबिनेट के मंत्रियों को इस बात की चेतावनी भी दे चुके है कि मंत्री एवं विधायक अपने करीबी रिश्तेदारों को अपने कामों से दूर रखे।
जिसके बाद कई विधायकों या मंत्रियों ने अपने रिश्तेदारों को पंजाब सिविल सचिवालय तक आने को मना कर दिया है। जिससे वह सीएम की रडार पर नहीं आए और उनकी कुर्सी बची रहे।
विधायकों और मंत्रियों को इस बात की चिंता भी सता रही है कि अगर मान दो महीने के समय में ही अपने कैबिनेट मंत्री पर इस तरह का कड़ा एक्शन ले सकते है तो उनके साथ ऐसा करने पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
मान अपने कैबिनेट मंत्रियों को अपने पास बुलाकर यह बात कह चुके है कि वह अपने रिश्तेदारों को ओएसडी लगाने से गुरेज करें। ऐसा नहीं करने पर उन पर भी तलवार लटकी रहेगी।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला का मामला सामने आने के बाद सीएम खुद एवं अपने अधिकारियों की जरिए कई विभागों से फीडबैक लेने की तैयारी कर रहे है कि किसी मंत्री या विधायक का कोई रिश्तेदार विभाग के काम में इंटरफेयर तो नहीं कर रहा है। जिससे सरकार कामकाज प्रभावित हो रहा हो या फिर किसी काम को करने का दबाव बनाया जा रहा हो।
इस दौरान दो नेताओं को मान ने अपने तरीके से समझा दिया है। सिंगला पर एक अधिकारी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई के बाद अब अधिकारियोें के हौसले भी बढ़ गए है।
मान सरकार के मंत्रियों और विधायकों को अब इस बात की चिंता भी सताने लगी है कि अगर उन्होंने किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जिससे सरकार की साख खराब हो तो ऐसी सूरत में उस नेता का स्टिंग आपरेशन करवाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।
मान पहले ही अपने विधायकों और मंत्रियों को स्पष्ट कर चुके है कि भ्रष्टचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति पर काम होगा। अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा चाहे फिर वह कोई अपना हो या बेगाना। इसके बाद से विधायक भी मान सरकार के भ्रष्टाचार के मामले में हुई कार्रवाई को लेकर कसीदे पढ़ने लग गए है।
सिंगला पर हुई कार्रवाई के बाद अब सीएमओ की विभागों के प्रमुखों से फीड बैक लेने की भ्ीा तैयारी है। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कहीं किसी मंत्री या विधायक का रिश्तेदार या परिवार का सदस्य सरकारी मीटिंगों में शामिल होकर अधिकारियों को कोई दिशा निर्देश तो नहीं दे रहा है।
क्योंकि मान सरकार ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों को अपने कामकाज से रिश्तेदारों को दूर करने की हिदायत दे दी है। इसके बाद जो मंत्री अपने रिश्तेदारों को अपने साथ घुमाते थे उनका दामन छोड़ दिया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : मलविंदर सिंह कंग बोले-आरोपों की बजाय सबूत दें कैप्टन और रंधावा, वर्तमान मंत्री हो या पूर्व बख्शे नहीं जाएंगे
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…