ADVERTISEMENT
होम / Live Update / CM Charanjit Singh Channi : छात्रों की तकदीर बदल सकते हैं अध्यापक

CM Charanjit Singh Channi : छात्रों की तकदीर बदल सकते हैं अध्यापक

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 4, 2021, 6:46 am IST
ADVERTISEMENT
CM Charanjit Singh Channi : छात्रों की तकदीर बदल सकते हैं अध्यापक

CM Charanjit Singh Channi : Teachers can change the fate of students

CM Charanjit Singh Channi : Teachers can change the fate of students
गौरवमयी उपलब्धियों वाले अध्यापक एफएपी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
इंडिया न्यूज, मोहाली:
CM Charanjit Singh Channi : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों की तकदीर बदलने में रोल मॉडल बनकर अग्रणी भूमिका निभाएं जिससे बच्चे समाज के आदर्श नागरिक बन सकें। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में फेडरेशन आॅफ प्राइवेट स्कूल्ज एंड एसो. आॅफ पंजाब द्वारा शानदार उपलब्धियों वाले अध्यापकों को राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ सम्मानित करने संबंधी करवाए समागम के दौरान संबोधन करते हुए  चन्नी ने कहा कि अध्यापन एक उत्तम पेशा है और हम सभी अध्यापक भाईचारे द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए निभाई जाती बढ़िया सेवाओं के लिए उनके ऋणी हैं।

Also Read: Punjab Police सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा रद

शैक्षिक संस्थान भी धार्मिक स्थलों जैसे

चन्नी ने शैक्षिक संस्थाओं को धार्मिक स्थानों की तरह बताते हुए अपने पैतृक गांव भजौली में अपने स्कूल के दिनों को याद किया और कहा कि मैं आज जो भी हूं, मेरे स्कूल के अध्यापकों की वजह से हूं। अध्यापकों की भूमिकाओं को मां के समान बताते हुए मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को विद्यार्थियों को ज्ञान बांटने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य पैदा करने में अध्यापकों की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए भरोसा दिया कि अध्यापकों के लिए उनके फर्ज के निर्वाह के लिए और अधिक सुखद माहौल निर्मित किया जाएगा। उन्होंने समूची शिक्षा प्रणाली को सुचारू बनाने की जरूरत पर जोर दिया, जो अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए एक समान लाभदायक सिद्ध हो।

इन अध्यापकों को किया सम्मानित

CM Charanjit Singh Channi : Teachers can change the fate of students

समागम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट उपलब्धि वाले अध्यापकों को पुरस्कार दिए, जिनमें राजेंद्र शर्मा एसएमडीआर एसडी स्कूल पठानकोट, महक दून इंटरनेशनल स्कूल, अर्शपाल कौर दोआबा मॉडल हाई स्कूल, प्रीति माउंट कारमल स्कूल, परमजीत कौर दिशा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लखविंदर इंटरनेशनल फतेह अकेडमी, दलजीत कौर श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, राजिंदर पाल कौर श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, पूनम शर्मा माउंट लिटेरा जी स्कूल, राजवीर कौर सिख हेरिटेज मॉडल हाई स्कूल शामिल हैं। उन्होंने जसवंत कौर देवगन को पंजाब में उनके सराहनीय सामाजिक कार्यों के लिए पंजाब का गौरव अवॉर्ड के साथ नवाजा।

Also Read Lakhimpur Kheri Clash हिंसक झड़क पर सियासत तेज, विपक्षी दलों का लखीमपुर कूच, रात भर छकाती रही प्रियंका गांधी, आखिर पुलिस ने रोका

 

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

CM Charanjit Singh Channipunjab News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT