ADVERTISEMENT
होम / Live Update / 14 जनवरी को शीतलहर के साथ ठंड बढ़ने के आसार, अगले पांच दिनों में कोहरे का प्रकोप

14 जनवरी को शीतलहर के साथ ठंड बढ़ने के आसार, अगले पांच दिनों में कोहरे का प्रकोप

BY: Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 13, 2023, 10:59 pm IST
ADVERTISEMENT
14 जनवरी को शीतलहर के साथ ठंड बढ़ने के आसार, अगले पांच दिनों में कोहरे का प्रकोप

ठंड का मौसम।

 

इंडिया न्यूज़ (Weather Forecast): उत्तर भारत के मौसम में दिनों-दिन बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजस्थान के उत्तरी हिस्से में 14 से 17 जनवरी के बीच शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर चल सकती है। साथ ही कोहरे का असर बढ़ने का भी अनुमान है। 14 जनवरी से उत्तर भारत में घने कोहरे पड़ने के आसार है वहीं, 15 जनवरी को छिटपुट शीतलहर की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अधिकतर हिस्सों सहित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी दर्ज की गई। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश भी देखी गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सात से दस डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

हरियाणा सरकार ने स्कूलों में ठंड के कारण अवकाश बढ़ाया

हरियाणा सरकार ने सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार 21 जनवरी 2023 तक सभी स्कूलों (सरकारी और निजी) में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने की घोषणा की है।

शीतलहर के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता था। आदेश के मुताबिक नियमित कक्षाएं 23 जनवरी 2023 को फिर से शुरू होंगी।

Tags:

forecastHaryanaWeather

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT